रामगढ़ के सयाल कोलियरी क्षेत्र में फायरिंग, दहशत

0
IMG-20221021-WA0001

डीजे न्यूज,रामगढ :सीसीएल की बरका सयाल एरिया अंतर्गत उरीमारी न्यू बिरसा परियोजना में गुरुवार की रात अज्ञात अपराधियों ने फायरिंग कर सनसनी फैला दी। हवाई फायरिंग से कार्यरत कर्मियो और क्षेत्र मे दहशत फैल गया है। खदान के कर्मियो ने बताया कि तीन नकाबपोश अपराधियों ने नयू बिरसा परियोजना के बेंच के पास उत्पात मचाते हुए हवाई फायरिंग की। वाहन से ये सभी लोग खदान पहुंचे थे। घटना की सूचना मिलते ही उरीमारी ओपी पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर जांच पडताल मे जुट गई है। घटना के पीछे अपयाधियों या उग्रवादियों का हाथ है, इस पर पुलिस अभी कुछ बता नहीं रही है। विदित हो कि पहले भी उरीमारी के विभिन्न परियोजनाओं, लोकल सेल पर हवाई फायरिंग व हत्या जैसी घटनाएं हो चुकी है। लेवी और पैसे के लिए इन घटनाओं को अंजाम दिया गया था। उरीमारी कोलियरी क्षेत्र में कई अपराधी और उग्रवादी संगठन के लोगों का इसमें नाम आ चुका है। इधर न्यू बिरसा परियोजना मे हवाई फायरिंग के बाद घटनास्थल से कई खोखा और जिंदा कारतूस बरामद होने की सूचना है। पुलिस खोखा बरामद कर जांच पडताल कर रही है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *