धर्माबांध के सुदियाडीह में फायरिंग, स्वीफ डिजायर को किया आग के हवाले
धर्माबांध के सुदियाडीह में फायरिंग, स्वीफ डिजायर को किया आग के हवाले
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : धर्माबांध ओपी क्षेत्र के सुदियाडीह निवासी संतोष सिंह के घर के बाहर शुक्रवार रात बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैला दिया। बदमाशों ने संतोष के घर के बाहर खड़ी स्वीफ्ट डिजायर में आग लगा दी।
शोर सुनकर मोहल्ले वाले अपने-अपने घर के बाहर निकले। तब जाकर बदमाश फायरिंग करते हुए वहां से भाग निकले। सूचना पाकर पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और तहकीकात की। पुलिस ने घटनास्थल से खोखा बरमाद किया है। इस बाबत भुक्तभोगी संतोष ने ओपी में लिखित शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। शिकायत में घटना का समय रात साढ़े ग्यारह बजे दर्शाते हुए कहा है कि कुछ लोगो की अवाज सुनकर घर से बाहर निकले तो देखा कि धर्माबांध बस्ती के रतन महतो, महेश कर्मकार, दीपक रवानी, सुदियाडीह बस्ती के मधुसूदन सिंह, खरखरी बस्ती के आनंद गोप, नारायण धौड़ा के विजय पासवान, नावागढ़ के रॉकी मोदक वाहन में आग लगा रहे थे। शिकायतकर्ता के द्वारा शोर मचाने पर वीरेन्द्र सिंह सहुत अन्य ग्रामीण वहां पहुंचे। मुंह पर गमछा बांधे बदमाशों ने जाते वक्त वीरेन्द्र के सीना में पिस्तौल सटाकर जान मारने की धमकी दी तथा फायर करते हुए सिनीडीह की ओर भाग ग ए। ग्रामीणों की मदद से वाहन में लगी आग पर काबू पाया गया।