कोयले के काले कारोबार में विवाद से छाताबाद में गोली बारी

0
chhatabad

डीजेन्यूज: अवैध कोयले के कारोबार को छाताबाद चार नंबर में गुरुवार को दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गई। इस दौरान कई राउंड फायरिंग की भी खबर सामने आ रही है। घायलों को धनबाद भेज दिया गया है।

बताया जाता है कि घटना में छह लोग जख्‍मी हो गए हैं। गंभीर रूप से घायल एक पक्ष के मुकेश यादव और सुशील यादव को गोली लगने की बात सामने आई है। गंभीर स्थिति में उन्‍हें शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल ;एसएनएमएमसीएचद्ध धनबाद भेजा गया। सुशील के कमर में और मुकेश के पैर में गंभीर रूप से चोट आई है। इससे काफी रक्तस्राव भी हो रहा था। वहीं एक महिला मुनिया देवी के सिर में चोट लगी है। उसे भी धनबाद भेजा गया है।

घटना सुबह करीब साढ़े 8 बजे की बताई जाती है। कोयले के कारोबार को लेकर दोनों पक्ष के बीच बुधवार की शाम दोनों पक्ष के बीच हल्की नोक झोंक हुई थी। बताते हैं कि उसी को लेकर दोनों पक्ष उलझ गए। देखते ही देखते दोनों लाठी रड चलने लगा। मोहल्ले में अफरा तफरी मच गई। झंझट सुनकर घर की महिलायें बीच बचाव करने पहुंची। जिसमें महिलाओं को भी चोट आई। घटना के बाद एक पक्ष के जख्मी कतरास थाना पहुंचे। जहां से पुलिस ने निचितपुर अस्पताल भेजा। इधर दूसरा पक्ष के जख्मी निचितपुर अस्पताल गए। जहां से उन्हें धनबाद भेजा गया।
इधर घटना के विरोध में लोगों ने कतरास थाना के सामने रोड जाम करने की कोशिश की, लेकिन पुलिस की कड़ाई के चलते सभी हट गए। पुलिस ने दोनों पक्ष के करीब आधा दर्जन लोगों को हिरासत में लिया है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *