अस्पतालों में फायर सेफ्टी है जरूरी, अन्यथा नहीं होगा निबंधन : उपायुक्त

0

डीजे न्यूज, गिरिडीह : समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ विभिन्न पहलुओं पर एक महत्वपूर्ण बैठक का आयोजन किया गया। बैठक के दौरान उपायुक्त द्वारा क्लिनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट 2010 अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी (DRA), PC & PNDT एडवाइजरी कमेटी एवं डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्शन व मॉनिटरिंग कमिटी तथा रक्त अधिकोष से संबंधित बैठक कर सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

उपायुक्त द्वारा क्लिनिकल इस्टैब्लिशमेंट एक्ट 2010 अंतर्गत डिस्ट्रिक्ट रजिस्ट्रेशन अथॉरिटी (DRA) की बैठक के दौरान दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश

गिरिडीह जिला Clinical Establishment Act 2010 अन्तर्गत कुल 162 निबंधित विज्ञनिक, अस्पताल, नर्सिंग होम एवं पैथोलॉजी है।

सभी अस्पताल/ क्लिनीक / नर्सिंग होम Fire Safety उपलब्ध रहना आवश्यक है। नहीं रहने की स्थिति में निबंधन नहीं दिया जाना है।

सभी अस्पताल/ क्लिनीक / नर्सिंग होम में नियमित रूप साफ-सफाई रखना अनिवार्य है एवं बायोमेडिल वेस्टेज हेतु निबंधित एजेन्सी से एकरारनामा करना है।

सदर अस्पताल, गिरिडीह एवं मातृ शिशु स्वास्थ्य केन्द्र, चैताडीह का ओ०पी०डी० आई०पी०डी एवं वार्ड के चादर, बेड तथा शौचालय की साफ-सफाई नियमित रूप से करना अनिवार्य है।

Clinical Establishments (Registration and Regulation) Act. के प्रचार-प्रसार रेडियो जिंगल, बैनर और दैनिक सामाचार पत्र के माध्यम से आम लोगों में पंजीकृत अस्पतालों में दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवा एवं सुविधा से संबंधित जागरूकता करना है।

उपायुक्त द्वारा PC & PNDT एडवाइजरी कमेटी एवं डिस्ट्रिक्ट इंस्पेक्शन व मॉनिटरिंग कमिटी बैठक के दौरान लिए गए निर्णय

राज्य नोडल पदाधिकारी, PC& PNDT, NHM झारखण्ड नामकुम, रॉची के निर्देशानुसार गिरिडीह जिले में PC & PNDT अन्तर्गत Save the Girl Child सप्ताह दिनांक 24.01.2023 से 31.01.2023 तक मनाया जाना है।*

Save the Girl Child के लिए 24 जनवरी को कैन्डल मार्च एवं जागरूकता रैली निकाला गया।

प्रखण्डों में प्रचार-प्रसार हेतु Flex Banner की वितरण किया जा चुका है।

माह नवम्बर 2022 में 10 से कम Online Form F करने वाले अल्ट्रासाउण्ड केंद्रों का जॉच किया जाना है।

अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रो का Geo Tagging करना है।

पारसनाथ अल्ट्रासाउण्ड, पी०एन० कॉलेज कॉलनी के पास डुमरी में 5 जनवरी

को DIMC गिरिडीह की टीम के द्वारा औचक निरीक्षण के क्रम में निम्न कमियां रहने के कारण अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र को Decommission किया गया।

सी०सी० अल्ट्रासाउण्ड क्लिनिक, जी०टी० रोड डुमरी गिरिडीह के संचालक की मृत्यु होने के कारण निबंधन का पूर्ण रूप से रद्द किया जाना है।

न्यू वर्मा अल्ट्रासाउण्ड एण्ड डायग्नोस्टिक सेन्टर राधा गोविन्द भवन कोर्ट रोड गिरिडीह का संचालक द्वारा बन्द करने का आवेदन गया है। जिसे पूर्ण रूप से बन्द किया जाना है।

बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष, सिविल सर्जन, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, सभी चिकित्सा पदाधिकारी, सभी moic, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *