सलूजा गोल्ड स्कूल में फायर मॉक ड्रिल से कर्मचारियों व बच्चों को किया जागरूक
डीजे न्यूज, गिरिडीह : इंटरनेशनल स्कूल में शिक्षकों और विद्यार्थियों को अग्निशमन उपकरणों के उपयोग के प्रति जागरूक करने के लिए आज मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। स्कूल निदेशक जोरावर सिंह सलूजा ने कहा कि हाल की दुर्भाग्यपूर्ण घटनाओं को देखते हुए हमने गिरिडीह के अग्निशमन विभाग के सहयोग से इस जागरूकता कार्यक्रम की योजना बनाई। अग्निशमन अधिकारी रवि रंजन और रंजीत कुमार पाण्डेय का हमारे कर्मचारियों और बच्चों को अग्नि उपकरणों का उपयोग सिखाने के लिए आभारी हूँ। किसी भी आपात स्थिति के मामले में इस जागरूकता से, समय पर कार्रवाई करके बहुत सारे जीवन और मूल्यवान संपत्तियों को बचाया जा सकता है। किसी भी प्रकार की आकस्मिक आग और दुर्घटना से बचने के लिए स्कूलों और कार्यालयों में नियमित अंतराल पर इस प्रकार के मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान अग्निशमन अधिकारी रवि रंजन, अधिकारी रंजीत पांडेय, स्कूल निदेशक जोरावर सिंह सलूजा, स्कूल प्रिंसिपल नीता दास, शिक्षक अविनाश कुमार, जावेद, अवधेश पाठक सहित अन्य शिक्षक छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।