अग्निशमन, बिजली, नगर निगम, स्वास्थ्य व पेयजल विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

0
Screenshot_20230719_192152_WhatsApp

अग्निशमन, बिजली, नगर निगम, स्वास्थ्य व पेयजल विभाग ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

डीजे न्यूज, धनबाद : डीसी वरुण रंजन के निर्देश पर त्योहारों में स्वास्थ्य, पेयजल व अन्य नागरिक सुविधाओं को सुचारू रूप से क्रियान्वित करने के लिए अग्निशमन, बिजली, नगर निगम, स्वास्थ्य एवं पेयजल विभाग ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इन नंबर पर कोई भी आम नागरिक संबंधित सेवा के लिए संपर्क कर सकते हैं।

अग्निशमन, स्वास्थ्य, पुलिस के लिए डायल 112,

अग्निशमन विभाग: 24 x 7 – 9304953429

अग्निशमन पदाधिकारी धनबाद लक्ष्मन प्रसाद – 9122196694, अग्निशमन विभाग झरिया – 9304953430, अग्निशमन विभाग सिंदरी – 9304953431,

==बिजली विभाग:धनबाद डिविजन: हीरापुर, हाउसिंग कॉलोनी, भिस्तीपाड़ा – 9431135840,

चिरागोड़ा – 9431135827, धैया, बिग बाजार, सरायढेला – 9431135842, पुराना बाजार, मनईटांड, धनसार, गोधर – 9431135847, भूली, नवाडीह, बिनोद बिहारी चौक – 9431135839,

नया बाजार – 9431135838, करकेंद, पुटकी, केंदुआ, बांसजोड़ा – 9431135819,

==गोविंदपुर डिवीजन: गोविंदपुर – 9431135823, 9431135846, 9431135849, बरवाअड्डा -9431135824, 9431135848,  टुंडी – 9431135825, 9006425014,

==निरसा डिवीजन:निरसा, बरवा – 9431135820, 9431135844, मुगमा, शिवलीबाड़ी – 9431135821, 9431135843, चिरकुंडा – 9431135822, 6203502938, 9431135845,

==झरिया डिविजन:झरिया, भागा, कतरास मोड़, लाल बाजार – 9431135829, 7250346170,

डिगवाडीह, मोहन बाजार, जामाडोबा –  9431135832,

मुकुंदा, बलियापुर – 9431135831, 6205736450, सिंदरी, चासनाला – 9431135830,

==धनबाद नगर निगम:धनबाद नगर निगम क्षेत्र में पेयजल की समस्या के लिए:-समीर कुमार, जूनियर इंजीनियर – 7004027219, माडा क्षेत्र में पेयजल की समस्या के लिए: शिव शंकर राय, जूनियर इंजीनियर – 6202577681, स्ट्रीट लाइट की समस्या के लिए: दीपक कुमार, जूनियर इंजीनियर – 7250126896,

==स्वास्थ्य विभाग:सिविल सर्जन डॉ चंद्रभानू प्रतापन – 9431711098, डीपीएम नीरज कुमार – 7004715475 तथा 9572078294,

सदर अस्पताल के नोडल पदाधिकारी: डॉ राजकुमार सिंह – 9471119220 तथा 8252708024,

सदर अस्पताल प्रबंधक, ताजुद्दीन अंसारी – 6200715590, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल संख्या – 1: धनबाद नगर निगम अंतर्गत पाइप लाइन जलापूर्ति के लिए: देवेन्द्र नाथ महतो, कनीय अभियंता – 9835900277, शार्गीर अहमद, परियोजना पदाधिकारी – 7909019575,

टॉल फ्री कॉल सेंटर – 9234389777,

ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति, नलकूपों की मरम्मती के लिए नोडल पदाधिकारी: गोविंदपुर: कुमार आनंद, कनीय अभियंता – 9973032078, एग्यारकुंड, निरसा व कलियासोल के लिए रतन खलको, कनीय अभियंता – 9431927174

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *