टुंडी के कोलहर मोड़ की पटाखे दुकान में लगी आग, 50 हजार की संपत्ति जलकर राख

0
IMG-20231112-WA0028

टुंडी के कोलहर मोड़ की पटाखे दुकान में लगी आग, 50 हजार की संपत्ति जलकर राख

प्रमाणिकता परखने युवक के पटाखा फोड़ने से हुआ हादसा, ग्रामीणों ने की युवक की भरदम पिटाई, पुलिस ने बचाई जान 

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : टुंडी थाना अंतर्गत कोलहर मोड़ स्थित पटाखे की दुकान में रविवार को दोपहर लगभग 12 बजे आग लग गई जिससे भगदड़ मच गई। इस हादसे में एक युवती भी मामूली रूप से घायल हो गई। स्थानीय अस्पताल में उसका उपचार कराया गया।

विनोद मंडल उर्फ बुधु मंडल की दुकान में लकराखुंदी निवासी राहुल पांडेय ने पटाखे की खरीदारी की। उस पटाखे को फोड़ने के क्रम में कुछ पटाखा मिस कर गया। राहुल पांडे दुकानदार से इस पर कहा सुनी करने लगा। उदाहरण के तौर पर एक पटाखा दुकान के समीप ही जला दिया। पटाखा कुछ देर बाद ब्लास्ट हो गया जिससे पटाखे की दुकान में भीषण आग लग गई। लगभग ₹50000 की पटाखा जलकर राख हो गया। आसपास की दुकानें जलने से बच गई नहीं तो एक बड़ी घटना दीपावली में हो सकती थी। वही आक्रोशित ग्रामीणों ने राहुल पांडे को पड़कर भरदम पिटाई की पिटाई की। संयोग से उसी समय मनियाडीह पुलिस रास्ते से गुजर रही थी। युवक को किसी तरह मनियाडीह पुलिस अपने कब्जे में लेकर टुंडी पुलिस को सौंप दी। टुंडी थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अनिल कुजूर ने बताय कि राहुल पांडे को पुलिस कस्टडी में रखकर मामले की छानबीन की जा रही है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *