इलाज के दौरान महिला की मौत के मामले में प्राथमिकी

0
Screenshot_20241009_135823_WhatsApp

इलाज के दौरान महिला की मौत के मामले में प्राथमिकी

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : बाघमारा थाना क्षेत्र के हरिणा-गोमो रोड स्थित मंडल क्लीनिक में मंगलवार को इलाज के दौरान महुदा के 37 वर्षीय रेखा देवी की हुई मौत के मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। मृतका के पुत्र रोहित कुमार दास की लिखित शिकायत के आधार पर पुलिस ने क्लीनिक संचालक निखिल कुमार मंडल के खिलाफ गैर इरादतन हत्या का आरोप लगाया है। मृतका महुदा थाना क्षेत्र के राधानगर (भकतुडीह) की रहने वाली थी। शिकायत में कहा है कि पाइल्स का इलाज कराने के लिए मां को मंडल क्लीनिक लेकर गया था। चिकित्सक निखिल ने ऑपरेशन करने की बात कही। ऑपरेशन के दौरान गलत इंजेक्शन दिए जाने के चलते मां की तबीयत बिगड़ ग ई और उसकी मौत हो ग ई। बता दें कि महिला की मौत के बाद परिजनों ने हरिणा-गोमो सड़क मार्ग को अवरूद्ध कर दिया था। वे मुआवजा व चिकित्सक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। पुलिस के द्वारा कार्रवाई करने का आश्वासन दिए जाने के बाद सड़क जाम हटा था। इधर आरोपित निखिल फरार है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *