निरंजन राय के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी
निरंजन राय के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन की प्राथमिकी
डीजे न्यूज, गिरिडीह : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने बताया कि आचार संहिता उल्लंघन के मामले में 28 धनवार विधानसभा क्षेत्र के निर्दलीय प्रत्याशी निरंजन राय के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। यह प्राथमिकी BNS एक्ट के सुसंगत धाराओं के अंतर्गत दर्ज की गई है।
प्राप्त वीडियो क्लिप के माध्यम से पता चला कि निरंजन राय के कार्यकर्ताओं ने धनवार प्रखंड के उत्तरी डोरंडा पंचायत अंतर्गत कोडरमा गिरिडीह मार्ग के उत्तर भाग में स्थित वैष्णवी दुर्गा मंदिर में लोगों को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए प्रेरित करते हुए शपथ दिलवाई। यह गतिविधि आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन मानी गई।
इस मामले की जांच FST टीम द्वारा की गई और धनवार थाना (घोड़थंबा ओ.पी.) में संबंधित धाराओं के तहत FIR दर्ज की गई। अब तक जिले में आदर्श आचार संहिता से संबंधित कुल 3 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।
अनुसंधान के बाद आगे की कार्रवाई की जा रही है। जिला प्रशासन ने सभी प्रत्याशियों और उनके समर्थकों को आचार संहिता का पालन करने की सख्त हिदायत दी है।