कनकनी खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के 30 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी

0
IMG-20220422-WA0011

कनकनी खूनी संघर्ष में दोनों पक्षों के 30 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी
डीजी न्यूज, लोयाबाद, धनबाद : कनकनी चार नंबर में गोली चालन व बमबाजी की घटना के बाद शुक्रवार को स्थिति शांत है लेकिन तनावपूर्ण बनी हुई है। पुलिस मौके पर कैंप किए हुए है। वरीय पुलिस अधिकारी भी घटना पर नजर रखे हुए है। पुलिस ने राहुल चौहान के फर्द बयान तथा हरेंद्र चौहान की मां कमला देवी की लिखित शिकायत पर 307 व आर्म्स एक्ट सहित अन्य धाराओं में दो अलग अलग कांड अंकित कर मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है । राहुल चौहान के बयान पर चौदह चौदह लोगों को तथा कमला देवी की शिकायत पर 16 लोगों को आरोपित बनाया गया है। राहुल चौहान के बयान पर हरेंद्र चौहान, अरुण चौहान, सरोज चौहान, मिंटू चौहान, अनु चौहान, सूरज मंडल, शिबू मंडल, निर्मल चौहान, सुभाष चौहान, बुलेट चौहान, अरविंद चौहान, सोनू चौहान, रंजीत चौहान तथा गोल्डन चौहान तथा हरेंद्र चौहान की मां कमला देवी की शिकायत पर राहुल चौहान, मुकेश चौहान, विकास सिंह, गोविंद चौहान, नीतेश चौहान, सोनु चौहान, पवन पासवान , अजय चौहान, विकास चौहान, आकाश चौहान, संजय रविदास, अमन रविदास, आजाद उर्फ टेकरा, पियूष सहाय, नेपाल रवानी तथा राजा हुसैन को आरोपित बनाया गया। राहुल चौहान ने अपने फर्द बयान में हरेंद्र चौहान व अन्य पर गोली चलाने रड से हमला कर सर फाड़ डालने व गाली-गलौज करने का आरोप लगाया। राहुल ने अपनी शिकायत में कहा कि कोयले की तस्करी का विरोध करने से नाराज होकर आरोपितों ने उसके साथ घटना को अंजाम दिया है। वहीं कमला देवी ने अपनी लिखित शिकायत में राहुल चौहान सहित अन्य आरोपितों पर शादी समारोह में महिलाओं के साथ छेड़छाड़ करने, कनपटी पर रिवाल्वर सटा देने, चैन छीन लेने व उसके घर पर चढ़ कर फायरिंग करने और उनके दोनों बेटों को जान से मार डालने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मालूम हो कि गुरुवार की देर रात एक शादी समारोह में हुडदंगबाजी को लेकर युवकों के दोनों गुटों के बीच जमकर मारपीट हुई ।गोली व बम भी चला। इस घटना में राहुल चौहान और उसका चाचा अजय चौहान का सर फट गया। अजय चौहान का केंद्रीय अस्पताल तथा राहुल चौहान का एसएनएमएच में इलाज चल रहा है।
दोनों के बीच है काफी पुरानी दुश्मनी :
राहुल चौहान और हरेंद्र चौहान के बीच काफी पुरानी दुश्मनी है। दोनों गुटों के लोग आपस में टकराते रहते हैं। सितंबर 2019 में भी दोनों के खूनी संघर्ष हुआ था । इस घटना में भी दो लोग घायल हुए थे। मामला न्यायालय में लंबित है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *