बाघमारा में वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल लेनदेन अभियान शुरू

0
IMG-20230213-WA0013

डीजे न्यूज, धनबाद :  बाघमारा प्रखण्ड में प्रखण्ड स्तरीय वित्तीय साक्षरता एवं डिजिटल लेनदेन अभियान का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी द्वारा किया गया।

इसमें डिजिटल ग्रामीण पंचायत टैग लाइन के साथ गांव के अंतिम लोगों के बीच जाकर डिजिटल लेनदेन के लिए जागरूक किया जाना है।

उक्त कार्यक्रम में प्रखंड से बैंक सखियों के साथ वित्तीय साक्षरता कैडर, बीसी सखियों तथा डिजी-पे सखी ने भाग लिया।

डीएमएमयू धनबाद इकाई से जिला प्रबंधक – वित्तीय समावेषण ने कार्यक्रम में कतरास बैंक ऑफ इंडिया प्रबंधक, बाघमारा के प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, प्रखण्ड की प्रमुख, झींझिपहाड़ी तथा लुट्टीपहाड़ी के मुखिया, बैंक व सीएससी पदाधिकारियों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज की।

इस दौरान बाघमारा के लुट्टीपहाड़ी एवं भीमकनाली में बैंक ऑफ इंडिया की सहभागिता से ग्राहक सेवा केन्द्र की शुरूआत की गई। इन केन्द्रों के लिए सीएससी काॅर्परेट साझेदार की भूमिका निभाएगा।

केन्द्रों का उद्घाटन आजीविका महिला संकुुल संगठन की सदस्यों की उपस्थिति में कतरास बैंक ऑफ इंडिया प्रबंधक ने अन्य अधिकारियों के साथ मिलकर किया।

इसी क्रम में ग्रामीण परिवेश में डिजीटलीकरण को मजबूती देने के लिए झींझिपहाड़ी पंचायत में डिजीटल पंचायत का उदघाटन भी किया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *