मतदाता सूची का सोमवार को होगा अंतिम प्रकाशन

0
Screenshot_20231109_065136_WhatsApp

मतदाता सूची का सोमवार को होगा अंतिम प्रकाशन 

सोशल मीडिया में सुबह 11 बजे से 12 बजे तक चलाया जायेगा हेस्टैग अभियान

डीजे न्यूज, गिरिडीह : फोटोयुक्त मतदाता सूची विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2024 के लिए 22 जनवरी को मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन की तिथि निर्धारित है। इसके आलोक में जिले के सभी मतदान केन्द्रों, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी व निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, 28 धनवार, 29 बगोदर, 30 जमुआ (अ.जा.), 31 गाण्डेय, 32 गिरिडीह एवं 33 डुमरी विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र के कार्यालय सूचना पट पर फोटोयुक्त मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने गिरिडीह के मतदाताओं व आम नागरिकों से अपील की है कि वे अपने नजदीकी मतदान केन्द्र अथवा https://ceojh.jharkhand.gov.in के वेबसाइट से यह जांच कर लें कि उनका अथवा अन्य परिवार के सदस्यों का नाम मतदाता सूची में शुद्ध-शुद्ध दर्ज है या नहीं। यदि किसी व्यक्ति अथवा उनके परिवार के सदस्य का नाम मतदाता सूची में पंजीकृत नहीं हो तो मतदाता सूची में नाम दर्ज करने के लिए प्रपत्र 6 में आवेदन करवाना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही बताया गया कि मंत्रिमण्डल (निर्वाचन), विभाग झारखण्ड, राँची द्वारा #lamReady To Vote हैसटैग के साथ अभियान मतदाता के जागरूकता एवं लोकतंत्र के प्रति अपने कर्त्तव्य के निर्वहन के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सोशल मीडिया में 22 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से 12 बजे तक चलाया जायेगा जिसमें सभी की भागीदारी अपेक्षित की गई है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *