यू डायस प्लस प्रपत्र ऑनलाइन भरें : राजीव रंजन
डीजे न्यूज, पूर्वी टुंडी, धनबाद : सोमवार को प्रखंड क्षेत्र के लटानी पंचायत अंतर्गत बीआरसी कार्यालय फतेहपुर में प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों के लिए यू डायस प्लस प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से उपस्थित प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी राजीव रंजन ने शिक्षकों को अपने अपने विद्यालय के यू डायस प्लस प्रपत्र को भरने के बारे में विस्तृत जानकारी दी। यह प्रपत्र सभी विद्यालयों को ऑनलाइन भरना है। प्रपत्र को भरने में कोई त्रुटी ना हो, इसके लिए सभी विद्यालयों के शिक्षकों को बीआरसी कार्यालय फतेहपुर में दो चरणों में प्रशिक्षण देते हुए सभी जानकारी दी गई। प्रशिक्षण में मुख्य रूप से प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सुजीत महतो, शाहिद अंसारी, अनीस मिश्रा, मधु गोराई, दिनेश भट्टाचार्य, शैलेन मंडल, हेमंत कुमार दे, छुटू रक्षित, अजीत पंडित, रंजीता कर समेत अन्य शामिल थे।