फर्जी क्लिनिक चलाने वाले डॉक्टर भक्ति सिंह पर सिविल सर्जन दर्ज करें मुकदमा : जलेश्वर

0

डीजेन्यूज डेस्क लोयाबाद (धनबाद) : कांग्रेस के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष जलेश्वर महतो ने कहा कि वह पहले ही कहा था कि डाक्टर भगती सिंह एक फर्जी चिकित्सक है। वह मेडिकल की आड़ में फर्जी क्लिनिक चलाता है। स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी के बाद उनकी बातें सच साबित हुई।उन्होंने ने सिविल सर्जन से चिकित्सक पर मुकदमा दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की।
जलेश्वर महतो लोयाबाद में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उक्त बातें कही। उन्होंने बताया कि शुक्रवार को जिला स्वास्थ्य विभाग की छापेमारी में मेडिकल में ही क्लिनिक संचालन खुलासा हुआ है।उन्होंने ने कहा कि भगती सिंह द्वारा पुटकी में संचालित नव जीवन क्लिनिक में मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ किया जाता है।बिना डिग्री और क्लीनिक लाइसेंस के मरीजों का ऑपरेशन कई सालों से चल रहा था। स्थानीय लोगो की शिकायत पर छापेमारी हुई है ।ये अपराध की श्रेणी में आता है। सिर्फ छापेमारी से काम नही चलेगा। कार्रवाई होनी चाहिए।उन्होंने सिविल सर्जन से जिला में संचालित ऐसे सभी क्लिनिकों की जांच करने और फर्जी पाये जाने पर उस पर कार्रवाई की जाए। डा भक्ति सिंह से इस संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने बताया कि नर्सिंग होम संचालित नही है। नर्सिंग होम खोलने की तैयारी चल रही है।रहा डाक्टर का सर्टिफिकेट तो मैं सीएस को दस्तावेज सौंप चुका हूं।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *