गिरिडीह के 26 लाख 52 हजार लोगों को खिलाई जाएगी फाइलेरिया की दवा
गिरिडीह के 26 लाख 52 हजार लोगों को खिलाई जाएगी फाइलेरिया की दवा
10 फरवरी से 25 फरवरी तक चलेगा अभियान : सिविल सर्जन
डीजे न्यूज, गिरिडीह : सिविल सर्जन डाक्टर एसपी मिश्रा ने बताया कि भारत सरकार ने फाइलेरिया उन्मूलन के लिए वर्ष 2027 लक्ष्य के रूप में निर्धारित किया है। इसे लेकर राज्य में कुल 14 फाइलेरिया प्रभावित जिलों में MDA कार्यक्रम मनाया जा रहा है। इसी संदर्भ में गिरिडीह जिला के अन्तर्गत सभी प्रखण्डों में एमडीए कार्यक्रम 10 फरवरी से 25 फरवरी तक मनाया जाना है। इस कार्यक्रम के तहत लक्षित जनसमूह को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया जायेगा।
सिविल सर्जन ने यह बातें गुरुवार को अपने कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत में कहीं।
उन्होंने बताया कि
एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिला, गम्भीर रूप से बीमार व्यक्ति को दवा का सेवन नहीं करना है। दवा का सेवन खाली पेट नहीं करना है। गिरिडीह जिला के कुल 2652139 व्यक्तियों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। 10 फरवरी को सभी आगंनबाडी केन्द्र, सा० स्वास्थ्य केन्द्र, स्वास्थ्य उपकेन्द्र पर दवा DEC एवं Albendazole की एकल खुराक खिलाई जोयगी। शेष बचे हुये व्यक्तियों को 11 फरवरी से 25 फरवरी तक दवा प्रशासकों (सहिया, सेविका एवं भोलेन्टेयर वर्कर) के द्वारा घर-घर जाकर दवा खिलाई जायेगी। जिले में कुल 2695 बुथ चिन्हित किये गये हैं जिसमें कुल 5390 दवा प्रशासक दवा सेवन करवाने हेतु कार्य करेंगे। प्रखण्ड स्तर पर 521 एवं जिला स्तर से 08 पर्यवेक्षकों द्वारा पर्यवेक्षण कार्य किया जायेगा। अनुषांगी प्रभाव से निपटने के लिए जिला स्तर एवं प्रखण्ड स्तर पर आर०आर०टी० टीम का गठन किया गया है।
उन्होंने संबंधित प्रखण्ड के लोगों से अपील की है कि दवा प्रशासक की उपस्थिति में फाइलेरिया की दवा का सेवन करें। दवा पूर्णतः सुरक्षित है एवं दवा सेवन करते हुये अपने ग्रामों एवं प्रखण्ड को फाइलेरिया मुक्त बनाएं।