भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न और निर्दलीय प्रत्याशी रोहित समर्थकों में मारपीट

0
IMG-20241120-WA0228

भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न और निर्दलीय प्रत्याशी रोहित समर्थकों में मारपीट

कतरास कॉलेज के बूथ संख्या 6 और 10 की घटना

फोटोयुक्त पर्ची बांटने को लेकर हुआ विवाद

पुलिस ने लाठी भांजकर भीड़ को खदेड़ा 

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद  : बाघमारा विधानसभा क्षेत्र के कतरास कॉलेज परिसर में भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो के समर्थक और निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई। निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थकों द्वारा फोटोयुक्त पर्ची बांटने को विवाद उत्पन्न हुआ। कॉलेज परिसर में बूथ संख्या 6 से 10  है। प्रत्याशी का फोटो लगा पर्ची बांटने पर भाजपा समर्थकों ने एतराज जताया। इसी बात को लेकर दोनों प्रत्याशी के समर्थकों के बीच तू-तू मैं-मैं से मारपीट में तब्दील हो ग ई।  इस दौरान कुर्सियां, टेबल तोड़ दिया गया। निर्दलीय प्रत्याशी के समर्थक दूसरे पक्ष के खिलाफ वोटर पर्ची जलाने का आरोप लगा रहे थे। घटना की सूचना पाकर कतरास थाना प्रभारी असित कुमार सिंह अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए लाठी भांजकर दोनों पक्ष के समर्थकों को वहां से खदेड़ दिया।  एहतियात के तौर पर बूथ के आसपास काफी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।   निर्दलीय प्रत्याशी रोहित यादव ने कहा की भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न को अभी से हार की चिन्ता हो रही है। बौखलाहट में उनके समर्थक इस तरह के कार्य कर रहे हैं। वहीं इस मामले पर भाजपा प्रत्याशी शत्रुघ्न महतो ने कहा कि घटना की जानकारी नहीं है। पता करने की कोशिश अवश्य करेंगे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *