रामगढ़ में भीषण सड़क हादसा, पांच की मौत
डीजे न्यूज, रामगढ़ : बरकाकाना के हेहल स्थित पेट्रोल पंप के पास रामगढ़- भुरकुंडा मार्ग में विजयादशमी की शाम को भीषण सड़क हादसा हो गया। एक कोयला लदे ट्रक ने दो बाइक व सड़क किनारे चल रहे लोगों को रौंद दिया। इसके बाद ट्रक होटल में जा घुसा। इससे पांच लोगों की मौत हो गई। कई लाेग घायल हो गए। घटना के बाद यहां अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। बेकाबू ट्रक ने लोगों को रौंदते हुए तेज रफ़्तार से वहां से भाग गया। घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने रामगढ़-भुरकुंडा मार्ग को जाम कर दिया। हेहल निवासी मो मुस्तकिम अंसारी के घर उनके समधी रोचाप पतरातु निवासी शाबिर अंसारी अपनी पत्नी साजदा खातुन, पुत्र सनाउल अंसारी व नाती तारिक जमील के साथ आया हुआ था। वापस जाने के क्रम में सड़क के ठीक किनारे स्थित घर के बाहर अपने रिश्तेदारों को मो मुस्तकिम के स्वजन विदाई दे रहे थे। उसी दौरान अनियंत्रित ट्रक सड़क के किनारे राजू प्रजापति के होटल के दीवार को तोड़ते हुए सड़क के किनारे खड़े लोगों को रौंदते हुए सवार हेसालोंग निवासी पति-पत्नी को भी रौंद दिया। ट्रक इतनी रफ़्तार में था कि बाइक सवार पति-पत्नी सहित अन्य लोग चक्के में फंस कर करीब 70-80 मीटर तक घसीटते दिया। मौके पर ही अफरा-तफरी के माहौल में स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को अस्पताल भेजा गया। वहीं आक्रोशित लोगों ने रामगढ़-भुरकुंडा-पतरातू मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। घटना के बाद पतरातु एसडीपीओ डा वीरेंद्र चौधरी, पतरातू सर्किल इंस्पेक्टर रोहित महतो, बरकाकाना ओपी प्रभारी मंटू चौधरी, एसआइ मो सफिउल्लाह, एएसआइ दुर्जय सिंह, परवेज अहमद पहुंचे। बताया गया कि बेकाबू ट्रक ने दो बाइक समेत एक होटल व सड़क के किनारे खड़े लोगो को रौंदा। घटना के बाद ट्रक भाग गया। पुलिस ने ट्रक को पीछा करते हुए स्थानीय लोगों की मदद से बरकाकाना से पकड़ लिया। मृतकों में सनाउल अंसारी, पतरातु रोचाप निवासी, अलिमुन निशा पति मुस्तकिम हेहल निवासी, घायलों में आदित्य कुमार इसराइल अंसारी हेहल निवासी शामलि है। एक मृतका हेसालोंग गिद्दी के रहने वाला बताया गया है। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस हादसे में दिवंगत लोगों को श्रद्धांजलि दी है।