झाड़ियों में लगी भीषण आग, ग्रामीणों की सक्रियता से बचे 250 घर

0
IMG-20220418-WA0066

डीजेन्यूज लोयाबाद (धनबाद) : सोमवार के दोपहर में बांसजोड़ा 12 नंबर और लोयाबाद नो नंबर की झाड़ियों में भीषण आग लग गई। जिससे वहां पर अफरा-तफरी मच गई। ग्रामीण और पुलिस की सक्रियता के कारण करीब 250 मकान जलने से बच गया। बांसजोडा 12 नंबर में अखिलेश विश्वकर्मा और मिठु बाउरी के घर में आग पकड़ लिया था। लोगों ने तत्काल उसे बुझा दिया। भीषण गर्मी और चल रही हवाओं के कारण आग की लपटें तेजी से झाड़ियों को जला कर राख करते हुए श्रमिक कालोनियों के तरफ बढऩे लगी। अचानक आग की लपटों को देख कर ग्रामीणों का होश उड़ गया। लोग आग बुझाने के लिए अपने अपने घरों से बाल्टी में पानी भर कर निकल पड़े । आग इतनी भीषण थी कि बाल्टी से पानी डाला जा रहा था लेकिन आग पर कोई असर नहीं कर रहा था। हालांकि ग्रामीण आग पर काबू पाने के लिए लगातार पानी बालू फेंकते रहे। आग की लपटें कुछ धीमी हुई इसी बीच बीसीसीएल का पानी का टैकर और धनबाद से दमकल आ गया। आग पर काबू पा लिया गया है । लोगों के मुताबिक आग लगने का कारण किसी व्यक्ति द्वारा शौच के दौरान सिगरेट पी कर फेक देना बताया जा रहा है। मालूम हो कि जिस जगह पर आग लगी है वहां पर भारी मात्रा में कोयला है। यदि कोयला में आग लग लग गई होगी तो लोगों को आने वाले समय में काफी परेशानी का सामना करना पडेगा। आग बुझाने मे बिनोद विश्वकर्मा,बिनोद पासवान,मिठू बाउरी,शमसाद अंसारी,रामा बाउरी,शुभम विश्वकर्मा,निखिल विश्वकर्मा,संगीता देवी,मुन्नी देवी,चंचला देवी,राधा देवी सहित अन्य ग्रामीणो ने काफी मशक्कत की। लोयाबाद 9 नंबर महावीर पासी के घर के पीछे झाड़ी मे आग लग गई । आग तेजी से घनी आबादी के तरफ बढने लगी। मौके पर पहुंचे एएसआई मंगरा उरांव व पुलिस बल के साथ ग्रामीणों ने लाठी से पीट और बालू फेंक कर आग पर काबू पा लिया। यदि आग पर काबू नहीं पाया गया होता तो यहां पर करीब 50 आवास इसकी चपेट में में आ जाता । बगल में अग्नियूक्त ओबी डंप है। इस डंप पर उगे झाड़ियों में आग लगती रहती है। निवर्तमान पार्षद महावीर पासी ने बताया कि शरारती तत्वों द्वारा झड़ी में आग लगाई गई है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *