गिरिडीह से झरिया जा रही कार टुंडी में दुर्घटनाग्रस्त, पिता-पुत्री और नतनी की मौत
डीजे न्यूज, गिरिडीह :
मंगलवार दोपहर दो बजे गिरिडीह गोविंदपुर मुख्य सड़क पर गादी टुंडी में गिरिडीह के शास्त्री नगर सर से झरिया जा रही मारुति कार संख्या JH 01R 7285 सड़क से नीचे खाई में गिरकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस हादसे में 55 वर्षीय सरयू
कुमार चौरसिया, उनकी 28 वर्षीय पुत्री पायल देवी एवं पायल देवी की 3 वर्षीय बेटी दीप्ति कुमारी की मौत हो गई।
सरयू चौरसिया एवं दीप्ति कुमारी की जहां मौके पर ही मौत हो गई वहीं पायल ने शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल में दम तोड़ा। मृतक पायल की दूसरी बेटी रीमा कुमारी एवं चालक
एनुल अंसारी,रीमा कुमारी की हालत गंभीर है। दोनों का इलाज धनबाद में चल रहा है। दुर्घटना के बाद पुलिस ने स्थानीय लोगों के सहयोग से तीनों घायलों को 108 एंबुलेंस से शहीद निर्मल महतो स्मारक हॉस्पिटल धनबाद भेजवाया। इधर आक्रोशित ग्रामीणों ने गिरिडीह गोविंदपुर मुख्य सड़क को गादी टुंडी के पास जाम कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंचे टुंडी थाना प्रभारी संतोष कुमार सिंह ने ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत करवाया और सड़क जाम को हटवाया।
बताया जाता है कि शास्त्री नगर निवासी पायल के भाई की शादी नौ मई को झरिया में है। इस कारण उसे लेने उसके पिता सरयू चौरसिया झरिया से आए थे। गिरिडीह में किराए पर कार लेकर वह अपनी बेटी और दोनों नतिनी को लेकर अपने घर झरिया जा रहे थे। रास्ते में गादी टुंडी पुलिया के पास एक बाइक चालक ने उनकी कार को चकमा दिया। इससे कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई।