करोड़ों की साइबर ठगी में पिता-पुत्र गिरफ्तार

0
IMG-20220611-WA0006

डीजे न्यूज, जामताड़ा : साइबर थाने की पुलिस ने शनिवार को करमाटांड़ थाना क्षेत्र के चारघरा गांव से साइबर अपराध में मनोज कुमार मंडल और उसके बेटे विजय कुमार मंडल को गिरफ्तार कर लिया है। ठगी के जरिए पिता-पुत्र ने करोड़ों की संपत्ति अर्जित की है। आरोपित मनोज मंडल इससे पूर्व हुए पिछले पंचायत चुनाव के दौरान अपने पंचायत का उपमुखिया भी रह चुका है। इस बार के पंचायत चुनावों में भी पिता-पुत्र ने अपने पैसों से किसी प्रत्याशी को मुखिया पद पर चुनाव लड़वाया और उस प्रत्याशी ने जीत भी दर्ज कर ली।
साइबर थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद ने बताया कि एसपी मनोज स्वर्गियारी के निर्देश पर इंस्पेक्टर संजय कुमार के नेतृत्व में टीम ने करमाटांड़ थाना क्षेत्र के चारघरा में छापेमारी के दौरान पिता-पुत्र क साइबर अपराध करते दबोचा। आरोपितों के पास से एक मारुती बोलेनो कार, एक बुलेट, तीन मोबाइल, पांच अलग-अलग कंपनियों के सिम कार्ड बरामद किए हैं।

आरोपितों के खिलाफ इससे पूर्व भी साइबर ठगी के आरोप में जामताड़ा और देवघर के कुंडा थाने में मामला दर्ज है। दोनों पिता-पुत्र काफी लंबे अरसे से साइबर ठगी की घटना को अंजाम दे रहे थे। पुलिस की टैक्निकल सेल की टीम दोनों आराेपितों के मोबाइल डिटेल्स खंगाल रही है। ताकि इनसे ठगी के शिकार बनने लोगों की पूरी लिस्ट का पता चल सके।
पुलिस ने पिता-पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कर दोनों को जेल भेज दिया है। पुलिस इस मामले में ईडी को भी कार्रवाई के लिए प्रस्ताव भेजने की तैयारी में जुटी है। ताकि ईडी की टीम इस बात का पता लाग सके कि दोनों बाप-बेटे ने करोड़ों की संपत्ति किस तरीके से अर्जित की है। जांच के बाद आरोपितों की संपत्ति अटैच करने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी।

करीब 5000 स्क्वायर फीट में बना सिंगल स्टोर मकान, नीचे अंडर ग्राउंड तहखाना : छापेमारी के दौरान पुलिस को काफी मशक्कत करनी पड़ी। ना तो कोई घर का गेट खोल रहा था और ना ही अंदर से कोई जवाब ही दे रहा था। ऐसे में पुलिस की टीम पीछे का दरवाजा तोड़कर घर के अंदर दाखिल हुई और आरोपितों को गिरफ्तार किया। तकरीबन 5000 स्क्वायर फीट में बने सिंगल स्टोर मकान के नीचे इन शातिरों ने अंडर ग्राउंड तहखानानुमा अलग से कई कमरे बना रखे हैं। घर में सारी लग्जरी सुविधाएं मौजूद हैं। इतना ही नहीं गांव के इस मकान में आरोपितों ने गल्ले की दुकान और करमाटांड़ स्थित सुभाष चौक पर मोबाइल की दुकान भी खोल रखी है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *