टुंडी में मारुति वैगनार और ट्रक में भीषण टक्कर, दो बच्चे समेत चार की हालत गंभीर

0
IMG-20231029-WA0001

टुंडी में मारुति वैगनार और ट्रक में भीषण टक्कर, दो बच्चे समेत चार की हालत गंभीर 

गिरिडीह गोविंदपुर मार्ग पर संग्राम डीह और भोजुडीह के बीच अहले सुबह हुआ हादसा

गाड़ी को गैस कटर से काटकर घायलों को निकाला गया बाहर

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : गिरिडीह गोविंदपुर मुख्य सड़क पर टुंडी थाना क्षेत्र के संग्रामडीह और भोजुडीह के बीच बरटांड के समीप रविवार अहले सुबह लगभग 4 बजे मारुति वैगनार और सरिया लदे मालवाहक ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। इस टक्कर में मारुति वैगनार में सवार दो बच्चे समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल होकर गाड़ी में बुरी तरह फंस गए। मारुति वैगनार भी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना की सूचना पाकर टुंडी पुलिस सहायक अवर निरीक्षक सीताराम प्रसाद के नेतृत्व में घटनास्थल पर पहुंची। स्थानीय ग्रामीणों के सहयोग से वाहन में फंसे सभी को कटर के सहारे वाहन को काटकर निकला गया। आनन फानन में 108 एंबुलेंस से बेहतर इलाज हेतु SNMMCH धनबाद भेजा गया। जानकारी के अनुसार नशे में धुत ट्रक चालक गोविंदपुर की ओर से आ रहा था जबकि मारुति वैगनार गिरिडीह की ओर से आ रही थी। जिसे नशे में धुत ट्रक चालक अपने चपेट में ले लिया। घायल लोगों की अभी पहचान नहीं हो पाई है जबकि मौके का फायदा उठाकर ट्रक चालक भागने में सफल रहा। घटना को लेकर टुंडी पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *