किसानों को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर राइस मिल मशीन मिलेगी
टुंडी, धनबाद :
टुंडी प्रखंड के कृषि कार्यालय में मंगलवार को आत्मा सहायक तकनीकी प्रबंधक संतोष कुमार सिंह की उपस्थिति में कृषि मित्रों के साथ बैठक की गई। इसमें प्रखंड स्तर पर चल रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं पर चर्चा की गई। बैठक में प्रबंधक संतोष कुमार सिंह ने कहा कि प्रखंड के ऐसे किसान जिनके पास पर्याप्त जमीन है, उन्हें कृषि विभाग 50 प्रतिशत सब्सिडी पर राइस मिल मशीन उपलब्ध कराएगा। उन्होंंने इसके लिए व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार करने पर बल दिया। साथ ही कहा कि वैसे किसान जिनके पास कम से कम एक एकड़ जमीन है, उन्हें विभिन्न प्रकार की सब्जियां जैसे ओल, अदरक, नींबू , पपीता के लिए बीज तथा फल जैसे केला, आम के उत्पादन के लिए पौधे दिए जाएंगे।
इसके अतिरिक्त धान के 2 किस्म का भी बीज उपलब्ध कराया जाएगा।
उपरोक्त लाभ लेने के लिए इच्छुक किसान अपना आधार कार्ड एवं मोबाइल नंबर लेकर कृषि कार्यालय में अपना पंजीकरण करा सकते हैं।
बैठक मुख्य रूप से एटीएम बीटीएम, कृषि मित्र चंद्र मोहन राय, कमल मिस्त्री, गणेश मोदक, मुख्तार अंसारी, अधीर सिंह दीपक दे आदि उपस्थित थे।