शिक्षा व स्वरोजगार से पूवीॅ टुंडी के किसान होगें आत्मनिर्भर
शिक्षा व स्वरोजगार से पूवीॅ टुंडी के किसान होगें आत्मनिर्भर
डीजे न्यूज, गिरिडीह: पूर्वी टुंडी के शाश्वत वाटिका शंकरडीह में शनिवार को एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण संस्कारयुक्त शिक्षा और कृषि पशुपालन स्वरोजगार विषय पर चर्चा की गई। इस बैठक का नेतृत्व दिगंत पथ के संस्थापक शैलेन्द्र सिंह ने किया।
बैठक में शिक्षा के क्षेत्र में नवाचार लाने और कृषि क्षेत्र में किसानों को आवश्यक दिशा-निर्देश व प्रशिक्षण देने पर जोर दिया गया। चर्चा का मुख्य बिंदु यह था कि कैसे किसानों के कार्यों में निखार लाकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाए और कृषि क्षेत्र में उनके रोजगार को बढ़ावा दिया जाए। इसके अलावा, क्षेत्र से रोजगार की तलाश में पलायन कर रहे मजदूरों की रोकथाम के उपायों पर भी विचार किया गया। चर्चा में यह भी निर्णय लिया गया कि स्थानीय स्तर पर रोजगार उपलब्ध कराकर मजदूरों के पलायन को रोका जा सकता है।
बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि प्रखंड के विभिन्न गांवों में शिक्षा, कृषि और समाजसेवा में जुड़े लोगों को चिन्हित कर एक समिति गठित की जाएगी। इस समिति के माध्यम से टुंडी विधानसभा क्षेत्र के विधायक मथुरा प्रसाद महतो के साथ बैठक कर इन सभी मुद्दों पर चर्चा की जाएगी और आवश्यक निदान निकालने का प्रयास किया जाएगा। यह बैठक दिसंबर माह के अंतिम सप्ताह में आयोजित की जाएगी।
बैठक में सरोज महतो, प्रसुन्न हेम्ब्रम, विश्वनाथ हांसदा, शशीभूषण कुमार, सुशील मंडल, महेंद्र अग्रवाल, मधु सुदन राय सहित कई प्रमुख लोग उपस्थित थे। इन सभी ने अपने-अपने विचार व्यक्त किए और समस्याओं के समाधान के लिए अपने सुझाव दिए।