पीएम किसान सम्मान निधि के लाभ से वंचित हो रहे धनबाद के किसान
पीएम किसान सम्मान निधि के लाभ से वंचित हो रहे धनबाद के किसान
भाजपा प्रतिनिधिमंडल ने सांसद ढुलू को सौंपा मांगपत्र
डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद : धनबाद ग्रामीण भाजपा किसान मोर्चा का प्रतिनिधिमंडल सोमवार को सांसद ढुलू महतो से उनके चिटाही स्थित आवास पर मिला। प्रतिनिधिमंडल ने सांसद को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि का लाभ धनबाद के कृषकों को दिलाने से संबंधित मांगपत्र सौंपा। जिलाध्यक्ष राजेश चौधरी ने कहा कि धनबाद अंचल कार्यालय के द्वारा हजारों किसानों का भूमि बीजारोपण (लैंड सीडिंग) नहीं किया जा रहा है, जिसके चलते किसानों के खाते में राशि नहीं आ पा रही है। किसानों की आय बढ़ाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कृतसंकल्प हैं। इसी उद्देश्य से कृषि कल्याण मंत्रालय भारत सरकार के द्वारा किसानों को सीधे खाते में सलाना राशि 6000 रुपए निर्गत कर रही है। प्रधानमंत्री 18 जून को वाराणसी से किसानों को 17वीं किस्त जारी करेंगे। ऎसे में धनबाद के किसानों की राशि वापस हो जाने से प्रधानमंत्री का किसानों की आय बढ़ाने के संकल्प में झारखंड सरकार व्यवधान उत्पन्न कर रही है। प्रतिनिधिमंडल ने भूमि बीजारोपण/इकेवाइसी की प्रक्रिया जल्द पूरी कराने की दिशा में पहल करने का आग्रह करते हुए कहा कि ताकि किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि का लाभ सुलभ तरीके से प्राप्त हो सके। प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष के अलावा मोर्चा के जिला प्रभारी सुरेश महतो, महामंत्री द्वय शंकर महतो व सरोज महतो, राजेश सिंह, बलदेव महतो, चंद्र मोहन राय, विजय चौधरी, उदय शंकर आदि थे।