आम उत्सव सह बागवानी मेला में किसानों ने किया आम का प्रदर्शन

0
IMG-20240709-WA0047

आम उत्सव सह बागवानी मेला में किसानों ने किया आम का प्रदर्शन

डीजे न्यूज, तोपचांची, धनबाद : प्रखंड के चितरपुर पंचायत सचिवालय में मंगलवार को बिरसा हरित ग्राम योजना के तहत प्रखंड स्तरीय आम उत्सव सह बागवानी मेला का आयोजन किया गया। प्रखंड के दर्जनों पंचायत के किसान तथा ग्रामीणों ने मेला में भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान मौजूद किसानों तथा ग्रामीणों को आम बागवानी के लिए प्रेरित किया गया ताकि वे अधिक से अधिक आम बागवानी कर अपनी जीविका को सरल रूप से जी सकें। किसानों ने अपनी बागवानी के उपज का स्टॉल लगाकर प्रदर्शनी किया जहां पर लोगों ने आम की खरीदी भी की। मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी फणीश्वर रजवार, सांसद प्रतिनिधि निरंजन मंडल, मुखिया सीताराम महतो समेत दर्जनों किसान तथा ग्रामीण मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *