सेवानिवृत्त शिक्षक को दी गई विदाई
सेवानिवृत्त शिक्षक को दी गई विदाई
डीजे न्यूज, महुदा, धनबाद : बाघमारा अंचल के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जामडीहा में सोमवार को आयोजित सादे समारोह में सेवानिवृत्त शिक्षक नारायण चंद्र महतो को भावभीनी विदाई दी गई । वक्ताओं ने कहा कि वे एक समर्पित और कर्मठ शिक्षक रहे हैं। विदाई बेला में छात्र-छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया। मुखिया सुनीता देवी, शिक्षक नेता रामेश्वर महतो उर्फ विनय रंजन तिवारी, प्रवीण कुमार लाला, तापस कुमार खवास, प्रभारी प्रधानाध्यापक चंडी चरण दास, सीआरपी बहादुर महतो, अभिजीत भट्टाचार्य, मानिक चंद्र दास, विनोद कुमार, मधुमिता महतो, कुमारी रागिनी , मधु छंदा, दीक्षा, नीलिमा महतो, जितेन राय ,बालिका देवी, दुखहरण पंडित, श्रीष मुखर्जी, विष्णु देव मिश्रा , रवि शंकर, किशोर कुमार दुबे, रीता कुमारी, रजनी गोस्वामी, लक्ष्मण रवानी आदि उपस्थित थे।