सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा को दी गई विदाई

0
IMG-20241013-WA0016

सिंदूर खेला के साथ मां दुर्गा को दी गई विदाई

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद  : महुदा, रामपुर, देवग्राम, भेलाटांड, टाटा सिजुआ आदि ग्रामीण क्षेत्रों में सिंदूर खेला के साथ माता दुर्गा की विदाई दी ग ई। इसके साथ ही इन इलाकों में दुर्गोत्सव संपन्न हो गया। इस अवसर परवमहिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगाकर विजयादशमी की बधाई दी। आसछे बछर आबार ऎसो,,,के उदघोष के साथ मंदिरों में स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा को तालाब व नदी में विजर्सन किया गया। इस दौरान मां दुर्गा के जयकारे से इलाका गुंजायमान हो उठा। महिला-बच्चे नाचते झूमते चल रहे थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *