हवलदार की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित

0
IMG-20241223-WA0224

हवलदार की सेवानिवृत्ति पर विदाई समारोह आयोजित

डीजे न्यूज, गिरिडीह : गिरिडीह जिले में हवलदार के पद पर कार्यरत रामप्रीत पासवान रविवार को सेवानिवृत्त हो गए। उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर डॉ. भीमराव अंबेडकर पुलिस बैरक, गिरिडीह में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की शुरुआत बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की तस्वीर पर माल्यार्पण से की गई।

समारोह की अध्यक्षता पुलिस मेंस एसोसिएशन के अध्यक्ष सत्यम मुंडा ने की। विशिष्ट अतिथि संतोष यादव, संजीव कुमार, दीपक कुमार, सतेंद्र कुमार, और अशोक पासवान ने हवलदार रामप्रीत पासवान को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया और पुलिस बैरक की ओर से उन्हें अंग वस्त्र और भारत का संविधान भेंट किया गया।

कार्यक्रम का संचालन सहायक पुलिस अवर निरीक्षक जयनारायण पासवान ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन आरक्षी दशरथ दास ने दिया। इस अवसर पर अवर निरीक्षक राम बच्चन राम, अशोक पासवान, प्रदीप पासवान, संजय पासवान, नरेश रजक, अजय कुमार पासवान, पुष्कर कृष्णा, रामजीत राम, अशोक मेहता, अर्जुन प्रसाद मेहता, मनोज कुमार रविदास, अखिलेश कुमार भानु, अजय कुमार दास, और विकास पासवान ने हवलदार रामप्रीत पासवान के अच्छे स्वास्थ्य और दीर्घायु की कामना की।

उन्होंने हवलदार रामप्रीत पासवान के योगदान को सराहा और उनके साथ बिताए पलों को साझा किया। हवलदार रामप्रीत पासवान 2014 से गिरिडीह में पदस्थापित थे और अपने सेवाकाल में बेहतर कार्यों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने 1984 में अविभाजित बिहार के हजारीबाग जिले में अपनी नियुक्ति शुरू की थी।

इस कार्यक्रम में महेंद्र राम, मंगलेश पासवान, सोनू कुमार, सत्येंद्र राम, राम प्रवेश राम, शिवभजन रविदास, अमरजीत पासवान, आयुध हवलदार विनोद कुमार, उमेश प्रजापति, नगीना सिंह, नीरज कुमार, जय कुमार शर्मा, अनिल कुमार अनिल, महेश उरांव, विक्रम कुमार टोप्पो, अशोक यादव समेत दर्जनों पुलिसकर्मी उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *