सिकल सेल रोग से पीड़ित के परिजन को मिला 50 हजार का चेक

0
IMG-20240914-WA0092

सिकल सेल रोग से पीड़ित के परिजन को मिला 50 हजार का चेक

डीजे न्यूज, कतरास, धनबाद  : गिरिडीह लोकसभा अंतर्गत गोमिया विधानसभा क्षेत्र के मधुकरपुर निवासी अभय कुमार पांडेय सिकल सेल नामक गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। पीड़ित के परिजनों ने टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो से भेंटकर इलाज में सहयोग की अपील की थी।पीड़ित के पिता ने गुहार लगाते हुए कहा कि मेरी आर्थिक स्थिति काफी कमजोर है। इलाज कराने में असमर्थ है। फिलहाल सीएमसी वेल्लोर में इलाज चल रहा है। विधायक ने पहल करते हुए झारखंड सरकार से सहयोग राशि उपलब्ध कराने के लिए अनुशंसा किया। राज्य सरकार द्वारा राशि उपलब्ध कराने के बाद विधायक मथुरा पीड़ित के घर ग ए और परिजन को 50 हजार रुपये का चेक सौंपा। मौके पर पूर्व विधायक योगेंद्र प्रसाद, बोकारो जिला अध्यक्ष हीरालाल मांझी, अशोक मुर्मु, मदन महतो,

बसंत महतो, आनंद महतो, अनुज महतो, सागर कुमार आदि मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *