कामधेनु पेट्रोल पंप में एफ 20 पेट्रोल का शुभारंभ

0

कामधेनु पेट्रोल पंप में एफ 20 पेट्रोल का शुभारंभ

उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने किया शुभारंभ, पेट्रोल गाड़ियों के लिए यह पेट्रोल है अति लाभदायक

डीजे न्यूज, गिरिडीह  :  सोनबाद स्थित कामधेनु पेट्रोल पंप में सोमवार को उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने एफ20 पेट्रोल का शुभारंभ किया। यह गिरिडीह जिले का पहला पेट्रोल पंप है जहां यह सुविधा उपलब्ध है। भारत सरकार ने जीवाश्म ईंधन की खपत को कम करने के लिए बायो फ्यूल को पेट्रोल के साथ मिलाने के लिए इथेनॉल मिश्रित पेट्रोल इबीपी कार्यक्रम शुरू किया है। इ20 में 20% इथेनॉल और 80% पेट्रोल मिश्रण को इंगित करता है। इ20 में संख्या 20 पेट्रोल मिश्रण में इथेनॉल के अनुपात को दर्शाती है। पारंपरिक पेट्रोल की तुलना में ई20 ईंधन के कई फायदे हैं।

यह कार्बन मोनोऑक्साइड, हाइड्रोकार्बन और नाइट्रोजन ऑक्साइड के स्तर को कम करके वाहनों के टेलपाइप उत्सर्जन को कम करता है। यह इंजन के प्रदर्शन में सुधार करता है और जंग और जमाव को रोककर रखरखाव लागत को कम करता है। जनवरी 2023 से निर्मित यह पेट्रोल गाड़ियों के लिए उपयुक्त है।

मौके पर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष प्रकाश सहाय, मोंगिया स्टील के निदेशक गुणवंत सिंह, चैंबर ऑफ काॅमर्स के निर्मल झुनझुनवाला, गिरिडीह डिस्ट्रिक्ट चैम्बर के एग्जीक्यूटिव सदस्य सीए विकास खेतान, गिरिडीह डिस्ट्रिक्ट चैम्बर के सचिव प्रमोद कुमार, एमडी अमीरुद्दीन, लायंस क्लब के पूर्व सचिव निर्मल कुमार, रोटरी के पूर्व सचिव अमित गुप्ता, संजय बागड़िया, कामधेनु पेट्रोल पम्प की डीलर पूजा अग्रवाल, पीताम्बर खेतान, मीना खेतान, डालमिया पेट्रोल पम्प के मनोज डालमिया समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे। मंच संचालन कैलाश वर्मा ने किया। धन्यवाद ज्ञापन सीए विकास खेतान ने दिया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *