पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार
पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार
डीजे न्यूज, धनबाद : यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर चलायी जा रही पांच जोड़ी स्पेशल ट्रेनों को और अधिक दिनों तक चलाने का निर्णय रेलवे ने लिया है। यह जानकारी देते हुए मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि छह जनवरी 2024 से 27 अप्रैल 24 तक गाड़ी संख्या 08439 पुरी-पटना स्पेशल पुरी से प्रत्येक शनिवार को चलेगी। यह ट्रेन 17 फेरे और लगाएगी। गाड़ी संख्या 08440 पटना-पुरी स्पेशल पटना से 07 जनवरी 2024 से 28 अप्रैल 2024 तक प्रत्येक रविवार को (कुल 17 फेरे और) परिचालित की जायेगी । गाड़ी संख्या 03230 पटना-पुरी स्पेशल पटना से 14 दिसंबर 2023 से 25 जनवरी 2024 तक प्रत्येक गुरूवार को (कुल 07 फेरे और) परिचालित की जायेगी । गाड़ी संख्या 03229 पुरी-पटना स्पेशल पुरी से 15 दिसंबर 2023 से 26 जनवरी 2024 तक प्रत्येक शुक्रवार को (कुल 07 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।
गाड़ी संख्या 02832 भुवनेश्वर-धनबाद स्पेशल भुवनेश्वर से 31 दिसंबर 2023 से 29 अप्रैल 2024 तक प्रतिदिन (कुल 121 फेरे और) परिचालित की जायेगी । गाड़ी संख्या 02831 धनबाद-भुवनेश्वर स्पेशल धनबाद से पहली जनवरी 2024 से 30 अप्रैल 2024 तक प्रतिदिन (कुल 121 फेरे और) परिचालित की जाएगी। गाड़ी संख्या 02024 पटना-हावड़ा स्पेशल पटना से 17.12.2023 से 31.12.2023 तक प्रत्येक रविवार को (कुल 03 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।
8.गाड़ी संख्या 02023 हावड़ा-पटना स्पेशल हावड़ा से 17.12.2023 से 31.12.2023 तक प्रत्येक रविवार को (कुल 03 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।
9.गाड़ी संख्या 05553 पाटलिपुत्र-गया स्पेशल पाटलिपुत्र से 16.12.2023 से 31.12.2023 तक प्रतिदिन (कुल 16 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।
10.गाड़ी संख्या 05554 गया-पाटलिपुत्र स्पेशल गया से 16.12.2023 से 31.12.2023 तक प्रतिदिन (कुल 16 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।