09 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार

0
Screenshot_20231109_065136_WhatsApp

09 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार

डीजे न्यूज, धनबाद : यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पूर्व मध्य रेल द्वारा चलायी जा रही 09 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार करने का निर्णय लिया गया है। गाड़ी संख्या 03215 पटना-थावे स्पेशल पटना से 11 दिसंबर से 31 जनवरी तक प्रतिदिन (कुल 52 फेरे और) परिचालित की जायेगी। गाड़ी संख्या 03216 थावे-पटना स्पेशल थावे से 11 दिसंबर से  31 जनवरी तक प्रतिदिन (कुल 52 फेरे और) चलेगी। गाड़ी संख्या 03225 दानापुर-सिकंदराबाद स्पेशल पटना से 14 दिसंबर से  25 जनवरी तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को (कुल 07 फेरे और) परिचालित की जायेगी।‌ गाड़ी संख्या 03226 सिकंदराबाद-दानापुर स्पेशल सिकंदराबाद से 17 दिसंबर से 28 जनवरी तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को (कुल 07 फेरे और) चलेगी। गाड़ी संख्या 03245 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से  13 दिसंबर से 31 जनवरी तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को (कुल 08 फेरे और) परिचालित की जायेगी। गाड़ी संख्या 03246 एसएमभीबी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से 15 दिसंबर से 02 फरवरी तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को (कुल 08 फेरे और) परिचालित की जायेगी। गाड़ी संख्या 03251 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से  24 दिसंबर से 29 जनवरी तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार एवं सोमवार को (कुल 12 फेरे और) परिचालित की जायेगी। गाड़ी संख्या 03252 एसएमभीबी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से 19 दिसंबर से 31 जनवरी तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार एवं बुधवार को (कुल 12 फेरे और) परिचालित की जायेगी। गाड़ी संख्या 03259 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से  12 दिसंबर से 30 जनवरी तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को (कुल 08 फेरे और) परिचालित की जायेगी। गाड़ी संख्या 03260 एसएमभीबी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से 14 दिसंबर से 01 फरवरी तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को (कुल 08 फेरे और) परिचालित की जायेगी।‌ गाड़ी संख्या 03247 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से  21 दिसंबर से 25 जनवरी तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को (कुल 06 फेरे और) परिचालित की जायेगी।

गाड़ी संख्या 03248 एसएमभीबी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से 23 दिसंबर से 27 जनवरी तक सप्ताह के प्रत्येक शनिवार को (कुल 06 फेरे और) परिचालित की जायेगी। गाड़ी संख्या 03241 दानापुर-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल दानापुर से  22 दिसंबर से 26 जनवरी तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को (कुल 06 फेरे और) परिचालित की जायेगी। गाड़ी संख्या 03242 एसएमभीबी, बेंगलूरू-दानापुर स्पेशल एसएमभीबी, बेंगलूरू से 24 दिसंबर से 28 जनवरी तक सप्ताह के प्रत्येक रविवार को (कुल 06 फेरे और) परिचालित की जायेगी। गाड़ी संख्या 03253 पटना-सिकंदराबाद स्पेशल पटना से 11 दिसंबर से 31 जनवरी तक सप्ताह के प्रत्येक सोमवार एवं बुधवार को (कुल 16 फेरे और) परिचालित की जायेगी।

गाड़ी संख्या 07255 हैदराबाद-पटना स्पेशल हैदराबाद से 13 दिसंबर से  31 जनवरी तक सप्ताह के प्रत्येक बुधवार को (कुल 08 फेरे और) परिचालित की जायेगी । गाड़ी संख्या 07256 सिकंदराबाद-पटना स्पेशल सिकंदराबाद से 15 दिसंबर से 02 फरवरी तक सप्ताह के प्रत्येक शुक्रवार को (कुल 08 फेरे और) परिचालित की जायेगी । गाड़ी संख्या 06059 कोयम्बटूर-बरौनी स्पेशल कोयम्बतूर से 12 दिसंबर से 26 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक मंगलवार को (कुल 03 फेरे और) परिचालित की जायेगी । गाड़ी संख्या 06060 बरौनी-पोत्तनूर स्पेशल बरौनी से 14 दिसंबर से  28 दिसंबर तक सप्ताह के प्रत्येक गुरूवार को (कुल 03 फेरे और) परिचालित की जायेगी ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *