व्यय प्रेक्षकों ने की एफएसटी, एसएसटी के साथ बैठक

0
IMG-20241023-WA0080

व्यय प्रेक्षकों ने की एफएसटी, एसएसटी के साथ बैठक

बड़ी संख्या में दो पहिया वाहन खरीदने वालों पर नजर रखने का निर्देश 

डीजे न्यूज, धनबाद : विधानसभा चुनाव के लिए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा धनबाद में नियुक्त व्यय प्रेक्षक आर.ए. ध्यानी एवं श्री कुमार आदित्य ने बुधवार को न्यू टाउन हॉल में असिस्टेंट इलेक्शन ऑब्जर्वर, फ्लाइंग स्क्वायड टीम, स्टेटिक सर्विलांस टीम, वीडियो व्यूइंग टीम, वीडियो सर्विलेंस टीम, इंटर स्टेट तथा इंटर डिस्ट्रिक्ट चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त पदाधिकारी तथा पुलिस पदाधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने के लिए दिशा निर्देश दिए। व्यय प्रेक्षक  ने वीडियो सर्विलांस टीम को हर कार्यक्रम का वीडियो रिकॉर्ड करने से पहले तिथि, समय, स्थान, संबंधित पार्टी या अभ्यर्थी के नाम के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू करने और कार्यक्रम की हर गतिविधि की बारीकी से रिकॉर्डिंग करने का निर्देश दिया।

उन्होंने जिले के सभी दो पहिया वाहन डीलरों को एक साथ बड़ी संख्या में टू व्हीलर खरीदने वालों की सूचना व्यय कोषांग को देने का निर्देश दिया। साथ ही फ्लाइंग स्क्वायड टीम तथा स्टेटिक सर्विलांस टीम को एक्सपेंडिचर सेंसिटिव धनबाद, झरिया व बाघमारा विधानसभा में सतर्क रहकर नगद राशि, मादक पदार्थ, शराब सहित मुफ्त में बांटे जाने वाली सामग्रियों की हेरफेर पर तथा इंटर स्टेट चेक पोस्ट पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया।

वहीं व्यय प्रेक्षक श्री कुमार आदित्य ने कहा कि सभी अभ्यर्थियों का अपना अलग बैंक अकाउंट होना अनिवार्य है। इसी बैंक अकाउंट से अभ्यर्थी चुनाव से संबंधित ऑनलाइन, ऑफलाइन या नगद राशि खर्च करेंगे। उन्होंने कहा कि आगामी त्यौहारों को देखते हुए कई अभ्यर्थी मतदाताओं को प्रलोभन देने के लिए अपनी मॉडस ऑपरेंडी में परिवर्तन कर सकते हैं। इसलिए सभी एजेंसियां पैनी नजर रखकर अपने दायित्व का निर्वाहन करें। बैठक के दौरान व्यय प्रेक्षकों ने स्टार प्रचारक, पेड न्यूज, वीवीआइपी के आगमन के दौरान किए जाने वाले खर्च सहित अन्य बिंदुओं पर दिशा निर्देश दिए।

इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त माधवी मिश्रा ने सभी टीम को व्यय प्रेक्षकों के निर्देशों का पालन करने तथा नगद राशि के हेर फेर पर सतर्क रहने का निर्देश दिया।

वहीं वरीय पुलिस अधीक्षक हृदीप पी जनार्दनन ने अन्य राज्यों से आने वाले सामग्रियों, प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक एवं सोशल मीडिया पर नजर रखने तथा एसएसटी को स्थान बदल बदल कर सघन जांच करने का निर्देश दिया। बैठक में व्यय लेखा कोषांग के वरीय प्रभारी सह उपायुक्त अन्वेषण ब्यूरो गालिब अंसारी, व्यय लेखा कोषांग के नोडल पदाधिकारी सह राज्य कर सहायक आयुक्त ध्रुव नारायण राय, डीएसपी डी.एन. बंका, सुमित कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी कालिदास मुंडा सहित अन्य लोग मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *