अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की सिमडेगा जिला कमिटी का विस्तार
अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ की सिमडेगा जिला कमिटी का विस्तार
श्रवण बड़ाइक व सुशील बेक बने जिला उपाध्यक्ष
डीजे न्यूज, सिमडेगा : अखिल झारखंड प्राथमिक शिक्षक संघ सिमडेगा की बैठक शनिवार की जिला अध्यक्ष प्रेम कुमार शर्मा की अध्यक्षता में संघ भवन में हुई। बैठक में मुख्य रूप से प्रमंडलीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह उपस्थित थे। जिला महासचिव संजय कुमार ने प्रांसलीय अध्यक्ष समेत उपस्थित सभी सदस्यों का स्वागत किया। उन्होंने बताया कि आज की बैठक का मुख्य एजेंडा जिला कमेटी में रिक्त पड़े पदों को भरना है। उन्होंने खाली पड़े पदों को भरने के लिए सर्वसम्मति से चयन करने का उपस्थित सदस्यों से अनुरोध किया। उपस्थित सभी सदस्यों ने सर्वसम्मति से चयन किया गया।
श्रवण बड़ाइक व सुशील बेक जिला उपाध्यक्ष बनाए गए हैं। वहीं
अरविंद बा जिला संयुक्त सचिव तथा
सुबोध कुमार जिला कोषाध्यक्ष बनाए गए। वहीं
जिला अंकेक्षक सुमित सिन्हा व अंजनी कुमार सिंह चुने गए जबकि
संरक्षक अवधेश श्रीवास्तव बनाए गए। इसके अलावा
पाबरूस टोप्पो, प्रदीप प्रसाद, प्रमोद टेटे, दीप्ति रानी दत्ता, धनेश्वर यादव, सरोज राय, आमोद रंजन, ज्योति सोरेंग, ज्योति मुकुट व मानी तिर्की
कार्यकारिणी सदस्य बनाए गए।
इस अवसर पर प्रमंडलीय अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने चुने गए सभी सदस्यों को बधाई दी। साथ ही संगठन हित में जिला कमेटी के साथ मिलकर शिक्षक हित में कार्य करने का अपील की। जिला अध्यक्ष एवम महासचिव ने उपस्थित सभी सदस्यों से अपील की है कि संगठन हित में सभी जिला कमेटी का सहयोग करें व किसी के बहकावे में आकर गलत कदम नहीं उठाएं। साथ ही उपस्थित सभी पदाधिकारियों व सदस्यो से कहा कि किसी भी सदस्य को जिला कमेटी या जिला कमेटी के किसी भी सदस्य से कोई नाराजगी या विचार देना हो तो समय समय पर होने वाली बैठक में आकर अपना विचार दें ताकि सही समय में सही निर्णय लिया जा सके। जिला महामंत्री राजकुमार राम ने कहा कि संगठन को कमजोर होने नहीं दिया जाएगा। जल्द ही सभी प्रखंडों को और भी मजबूत किया जायेगा। इस मौके पर श्रवण बड़ाइक, सुशील बेक, अरविंद बा, सुबोध कुमार, पावरुस टोप्पो, प्रदीप प्रसाद, प्रमोद टेटे, दीप्ति रानी दत्ता, धनेश्वर यादव, सरोज राय, आमोद रंजन, ज्योति सोरेंग, ज्योति मुकुट मानी तिर्की, आदित प्रसाद, अंजनी सिंह, बीरबल मांझी, अनिरुद्ध सिंह, नौशाद परवेज, राकेश रोहित, विजय बैठा, संजय चौरसिया, ओम प्रकाश ओहदार, केदार सिंह, रमेश प्रसाद, रोहित कुमार, संतोष रोहित, सतीश कुमार, संजय कुमार, सुमित सिन्हा, सहित अन्य शिक्षक उपस्थित थे।