स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विस्तार  

0
Screenshot_20241009_135823_WhatsApp

स्पेशल ट्रेनों के परिचालन में विस्तार  

डीजे न्यूज, हाजीपुर : छठ पूजा के उपरांत यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ को ध्यान में रखते हुये चलायी जा रही 09 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों के परिचालन अवधि में विस्तार किया गया है। देखिए विवरण:-

1.गाड़ी सं. 03227 पटना-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 16, 18 एवं 20 नवम्बर को 03 फेरों के लिये किया गया है।

2.गाड़ी सं. 03228 आनंद विहार-पटना स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 17, 19 एवं 21 नवम्बर को 03 फेरों के लिये किया गया है।

3.गाड़ी सं. 03329 पटना-नई दिल्ली स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 16 एवं 19 नवम्बर को 02 फेरों के लिये किया गया है।

4.गाड़ी सं. 03330 नई दिल्ली-पटना स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 17 एवं 20 नवम्बर को 02 फेरों के लिये किया गया है।

5.गाड़ी सं. 03317 दानापुर-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 15 एवं 17 नवम्बर  को 02 फेरों के लिये किया गया है।

6.गाड़ी सं. 03318 आनंद विहार-दानापुर स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 16 एवं 18 नवम्बर को 02 फेरों के लिये किया गया है।

7.गाड़ी सं. 03391 राजगीर-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 15 एवं 18 नवम्बर को 02 फेरों के लिये किया गया है।

8.गाड़ी सं. 03392 आनंद विहार-राजगीर स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 16 एवं 19 नवम्बर को 02 फेरों के लिये किया गया है।

9.गाड़ी सं. 03307 पटना-एसएमभीबी, बेंगलूरू स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 15, 20 एवं 25 नवम्बर को 03 फेरों के लिये किया गया है।

10.गाड़ी सं. 03308 एसएमभीबी, बेंगलूरू-पटना स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 18, 23 एवं 28 नवम्बर को 03 फेरों के लिये किया गया है।

11.गाड़ी सं. 03639 गया-आनंद विहार स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 15, 17 एवं 19 नवम्बर को 03 फेरों के लिये किया गया है।

12.गाड़ी सं. 03640 आनंद विहार-गया स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 16, 18 एवं 20 नवम्बर को 03 फेरों के लिये किया गया है।

13.गाड़ी सं. 05573 झंझारपुर-पाटलिपुत्र स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 16 से 30 नवम्बर तक 15 फेरों के लिये किया गया है।

14.गाड़ी सं. 05574 पाटलिपुत्र-झंझारपुर स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 16 से 30 नवम्बर तक 15 फेरों के लिये किया गया है।

15.गाड़ी सं. 05581 दरभंगा-आनन्द विहार स्पेशल के परिचालन अवधि का विस्तार 15 एवं 18 नवम्बर को 02 फेरों के लिये किया गया है।

16.गाड़ी सं. 05582 आनन्द विहार टर्मिनस-दरभंगा विशेश गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 16 एवं 19 नवम्बर को 02 फेरों के लिये किया गया है।

17.गाड़ी सं. 05577 सहरसा-आनन्द विहार टर्मिनस विशेश गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 15 एवं 18 नवम्बर को 02 फेरों के लिये किया गया है।

18.गाड़ी सं. 05578 आनन्द विहार टर्मिनस-सहरसा विशेश गाड़ी के संचलन अवधि का विस्तार 16 एवं 19 नवम्बर को 02 फेरों के लिये किया गया है।

==इसके साथ ही 16 नवंबर को बरौनी से कोयम्बतूर के लिए तथा 18 एवं 21 नवंबर को सहरसा से अम्बाला कैंट के लिए भी एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जा रहा है।

1.गाड़ी सं. 03357/03358 बरौनी-कोयम्बतूर-बरौनी स्पेशल – गाड़ी सं. 03357 बरौनी-कोयम्बतूर स्पेशल 16 नवंबर (शनिवार) को बरौनी से 23.20 बजे प्रस्थान कर किउल-झाझा-चितरंजन- धनबाद-बोकारो-रांची-सम्बलपुर के रास्ते मंगलवार को 04.00 बजे कोयम्बतूर पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 03358 कोयम्बतूर-बरौनी स्पेशल कोयम्बतूर से 20 नवंबर (बुधवार) को 00.50 बजे खुलकर शुक्रवार को 06.00 बजे बरौनी पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 11 एवं साधारण श्रेणी के 07 कोच होंगे ।

2.गाड़ी सं. 05227/05228 सहरसा-अम्बाला कैंट-सहरसा स्पेशल – गाड़ी सं. 05227 सहरसा-अम्बाला कैंट स्पेशल 18 नवंबर एवं 21 नवंबर को सहरसा से 09.20 बजे प्रस्थान कर खगड़िया-समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर-बापूधााम मोतिहारी-सगौली-नरकटियागंज-गोरखपुर के रास्ते अगले दिन 12.30 बजे अम्बाला कैंट पहुंचेगी । वापसी में गाड़ी सं. 05228 अम्बाल कैंट-सहरसा स्पेशल 19 नवंबर एवं 22 नवंबर को अम्बाल कैंट से 15.30 बजे खुलकर अगले दिन 18.10 बजे सहरसा पहुंचेगी । इस स्पेशल में शयनयान श्रेणी के 02 एवं साधारण श्रेणी के 11 कोच होंगे ।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *