चिरकुंडा नगर परिषद व धनबाद नगर निगम में 995 आवेदन, 84 का निष्पादन

0
IMG-20221016-WA0010

डीजे न्यूज, धनबाद
राज्य सरकार के तीन वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में जिले के पंचायतों में आयोजित आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार कार्यक्रम में चिरकुंडा नगर परिषद तथा धनबाद नगर निगम से 995 आवेदन प्राप्त हुए। प्राप्त आवेदनों में से धनबाद नगर निगम में 84 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन कर दिया गया।
कार्यक्रम में चिरकुंडा नगर परिषद में 162 तथा धनबाद नगर निगम में 833 आवेदन प्राप्त हुए।
नए ग्रीन राशन कार्ड के लिए 203, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 239, सर्वजन पेंशन योजना के 19, 15वें वित्त आयोग 50, धोती – साड़ी – लूंगी 51, भू लगान रसीद के 9, बिजली तथा पेयजल से संबंधित समस्याओं के 31 तथा अन्य विषय के 393 आवेदन प्राप्त हुए।

इसमें सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना 26, भू लगान रसीद के 5 तथा अन्य 53 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन कर दिया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *