6147 आवेदनों का निष्पादन

0
IMG-20231212-WA0059

6147 आवेदनों का निष्पादन 

238 फलदार पौधों का वितरण

डीजे न्यूज, धनबाद  : राज्य सरकार के 4 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आयोजित *आपकी योजना – आपकी सरकार – आपके द्वार* कार्यक्रम के दौरान विभिन्न पंचायत, धनबाद नगर निगम व चिरकुंडा नगर परिषद में शिविरों का आयोजन किया गया।

इस संबंध में उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी वरुण रंजन ने बताया कि आज के शिविर में 16432 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें 13751 आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री कर 6147 आवेदनों को स्वीकृत कर निष्पादित किया गया। वहीं ऑनलाइन एंट्री किए गए आवेदनों की जांच करके उसका निष्पादन किया जाएगा।

 

शिविर के दौरान कल्याण मंच से निरसा में 202, कलियासोल 308, एगारकुंड 531, पूर्वी टुंडी 1017, बाघमारा 1000, बलियापुर 1005, नगर निगम में 171, चिरकुंडा नगर परिषद में 234 सहित 4468 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया।

 

वहीं शिकायत निवारण कोषांग में 1012 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें 182 आवेदनों का निष्पादन किया गया। शिविरों के दौरान 238 फलदार पौधों का वितरण किया गया।

 

शिविरों में अबुआ आवास के 3861, गुरुजी क्रेडिट कार्ड के 555, आयुष्मान कार्ड के 1063, मनरेगा 443, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के 627, बिरसा सिंचाई कूप के 101, सर्वजन पेंशन 396, श्रमाधान पोर्टल के 261 सहित अन्य फोकस योजनाओं के लिए 10091 आवेदन प्राप्त हुए। आवेदनों की ऑनलाइन एंट्री कर आयुष्मान कार्ड के 446, श्रमाधान पोर्टल 191, सर्वजन पेंशन 73, मनरेगा के 228 सहित अन्य योजनाओं के 1497 आवेदनों को स्वीकृति प्रदान कर निष्पादित किया गया।

 

शिविर के दौरान कल्याण मंच से 34 स्कूली बच्चों के बीच लैमिनेटेड जाति प्रमाण पत्र, 18 छात्र-छात्राओं के बीच साइकिल खरीदने के लिए चेक, एसएचजी समूह की 1909 सदस्यों के बीच आइडेंटी कार्ड, 1655 लाभुकों के बीच धोती, साड़ी, लूंगी, 852 लाभुकों के बीच कंबल सहित 4468 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। इसके अलावा 182 लोगों के राजस्व अभिलेख, प्रमाण पत्र, आधार, राशन कार्ड व बिजली बिल में संशोधन किया गया।

 

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *