2123 आवेदनों का निष्पादन, 1305 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण

0
Screenshot_20240121_210021_WhatsApp

2123 आवेदनों का निष्पादन, 1305 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण

डीजे न्यूज, धनबाद: आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में बृहस्पतिवार को 2123 आवेदनों का निष्पादन किया गया। वहीं विभिन्न पंचायत, धनबाद नगर निगम एवं चिरकुंडा नगर परिषद के विभिन्न वार्डों में आयोजित शिविरों में 14280 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें फोकस स्कीम के 7669 आवेदनों में 171 तथा बेनेफिशियरी ओरिएंटेड स्कीम के 4032 में 503 आवेदन निष्पादित किए गए। वहीं 1305 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। शिविरों में विभिन्न प्रकार की 144 शिकायतों का निवारण ऑन द स्पॉट किया गया। राज्य सरकार की फोकस स्कीम में अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के 502, अबुआ आवास के 5978, सर्वजन पेंशन 457, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना 307, जाति प्रमाण पत्र के 173, आवासीय 147 व आय प्रमाण पत्र के 105 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के 2, सर्वजन पेंशन के 65, जाति प्रमाण पत्र के 50, आवासीय प्रमाण पत्र के 40 तथा आय प्रमाण पत्र के 14 आवेदनों को निष्पादित किया गया। वहीं बेनेफिशरी ओरिएंटेड स्कीम में वृद्धा पेंशन के 427, विधवा पेंशन 18, दिव्यांगजन पेंशन 4, आयुष्यमान कार्ड वितरण के 174, व्यक्तिगत वन पट्टा के 8 तथा 3401 अन्य आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें वृद्धा पेंशन के 23, विधवा पेंशन के 2, आयुष्यमान कार्ड वितरण के 55 तथा 423 अन्य आवेदन निष्पादित किए गए। शिकायत निवारण में राजस्व अभिलेखों में संशोधन के 45, जन्म प्रमाण पत्र 10, मृत्यु प्रमाण पत्र में संशोधन 4, आधार कार्ड में संशोधन 196, राशन कार्ड में संशोधन के लिए 882 तथा बिजली सम्बन्धी समस्या के 56 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें आधार कार्ड में संशोधन के 80, राशन कार्ड में संशोधन के 64 आवेदन निष्पादित किए गए। शिविरों के दौरान ऑन द स्पॉट लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। जिसमें 29 लैमिनेटेड जाति प्रमाण पत्र, 28 छात्र/छात्राओं के बीच साईकिल क्रय हेतु प्रतीकात्मक चेक, 1244 एसएचजी / कलस्टर सदस्यों की बीच आइडेंटी कार्ड का वितरण तथा 4 लाभुकों के बीच धोती साड़ी लुंगी का वितरण किया गया किया गया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *