प्रथम दिन 1566 आवेदनों का निष्पादन
प्रथम दिन 1566 आवेदनों का निष्पादन
,,,,अबुआ आवास के प्राप्त हुए 3815 आवेदन
धनबाद: आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के प्रथम दिन 9767 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें 1566 आवेदनों का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। फोकस एरिया के 6307 में 528, बेनिफिशियरी ओरिएंटेड स्कीम के 1286 में 102, 852 लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण तथा शिकायत निवारण के 84 आवेदनों का निष्पादन किया गया। फोकस एरिया की झारखंड मुख्यमंत्री मंईया सम्मान योजना के 852, अबुआ स्वास्थ्य सुरक्षा योजना के 35, अबुआ आवास योजना के 3815 आवेदन प्राप्त हुए। वहीं मुख्यमंत्री पशुधन के 254, बिरसा हरित ग्राम योजना के 15, केसीसी 74, सर्वजन पेंशन 368, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना 275, हरा राशन कार्ड 332, बिरसा सिंचाई कूप संवर्द्धन योजना 28, गुरूजी स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड 12, जाति 92, आवासीय 80 व आय प्रमाण पत्र के 75 आवेदन प्राप्त हुए। इसमें अबुआ आवास योजना के 421, केसीसी 2, सर्वजन पेंशन 28, सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना 13, हरा राशन कार्ड 5, जाति 25, आवासीय 16 व आय प्रमाण पत्र के 18 आवेदनों को निष्पादित किया गया। वहीं बेनेफिशरी ओरिएंटेड योजना के तहत वृद्धा पेंशन के 382, विधवा पेंशन 41, सामाजिक सुरक्षा 20, दिव्यांगजन पेंशन 13, आयुष्यमान कार्ड 102, सामुदायिक वन पट्टा के लिए एक तथा 72 अन्य आवेदन प्राप्त हुए। इसमें वृद्धा पेंशन के 30, विधवा पेंशन 5, आयुष्यमान कार्ड के 67 आवेदन निष्पादित किए गए। शिकायत निवारण के तहत राजस्व अभिलेखों में संशोधन के 39, जन्म प्रमाणपत्र 80, मृत्यु प्रमाणपत्र में संशोधन 3, आधार कार्ड में संशोधन 122, राशन कार्ड में संशोधन के लिए 507 तथा बिजली सम्बन्धी समस्या के 39 आवेदन प्राप्त हुए। जिसमें जन्म प्रमाणपत्र 10, आधार कार्ड में संशोधन 50 तथा 24 राशन कार्ड में संशोधन किया गया। शिविरों के दौरान 33 लैमिनेटेड जाति प्रमाण पत्रों का वितरण, 26 छात्र/छात्राओं के बीच साईकिल क्रय हेतु प्रतीकात्मक चेक का वितरण तथा 793 एसएचजी / कलस्टर सदस्यों की बीच आइडेंटी कार्ड का वितरण किया गया।