लंबित विकास योजनाओं का करें निष्पादन : मथुरा
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने सोमवार को
टुण्डी प्रखंड मुख्यालय सभागार में विभागीय समीक्षा की। विधायक ने पीएम आवास योजना, वृद्धा पेंशन योजना, अंबेडकर आवास योजना, प्रखंड में होने वाले बिजली की समस्या तथा केसीसी लोन के बारे में जानकारी ली। प्रखंड के पदाधिकारियों को समय पर योजनाओं की जानकारी आम नागरिकों तक पहुंचाने का निर्देश दिया। साथ ही अधूरे कार्यों के जल्द से जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिए।
बैठक के दौरान बारिश नहीं होने के कारण सुखाड़ एवं इससे उत्पन्न समस्याओं के निराकरण हेतु चर्चा की गई ।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, प्रमुख एवं टुण्डी प्रखंड के पंचायतों में चयनित प्रतिनिधिगण, प्रखंड झामुमो अध्यक्ष फूलचंद किस्कु, प्रखंड सचिव कामेश्वर सिंह, थाना प्रभारी टुंडी शारदा रंजन सिंह ,मनियाडीह थाना प्रभारी मोहम्मद अशफाक अंसारी आदि उपस्थित थे।