अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ उत्पाद विभाग की कार्रवाई
अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ उत्पाद विभाग की कार्रवाई
18 अक्टूबर तक 45 मामले दर्ज कर 8 लोगों को भेजा जेल
डीजे न्यूज, धनबाद : उत्पाद विभाग ने अवैध शराब कारोबारियों के खिलाफ अभियान चलाकर 18 अक्टूबर तक 45 मामले दर्ज कर आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पकड़े ग ए लोगों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। डीसी वरुण रंजन के निर्देश पर विभाग ने उक्त कार्रवाई की है। इसकी जानकारी देते हुए सहायक आयुक्त उत्पाद संजय कुमार मेहता ने बताया कि एक अक्तूबर से लेकर 18 अक्तूबर तक 690 लीटर अवैध महुआ चुलाई शराब, 5800 किलोग्राम जावा महुआ, 11 लीटर देशी शराब, 843 लीटर विदेशी शराब, 63 लीटर बीयर, 29 सौ लीटर स्प्रिट तथा पांच सौ लीटर रंगीन शराब की बरामदगी की है। उन्होंने बताया कि उपायुक्त ने उत्पाद विभाग को अवैध शराब कारोबार की रोकथाम पर अंकुश लगाने के लिए लगातार छापामारी करने का निर्देश दिया है। निर्देश के आलोक में अवैध शराब कारोबारियों के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।