उत्पाद विभाग ने मारा छापा, भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त

0

गिरिडीह : गुप्त सूचना के आधार पर उत्पाद विभाग की टीम द्वारा बुधवार को जरिडीह में सुरेश साव के घर से भारी मात्रा में स्प्रिट, शराब की बोतलें, ड्रम, बोलेरो समेत अवैध शराब निर्माण से संबंधित कई सामानों को जब्त किया गया। इस मामले की  जानकारी उत्पाद अधीक्षक सुधीर कुमार ने दी। उन्हों

बताया जाता है  कि उत्पाद विभाग को गुप्त सूचना मिली थी कि जरिडीह में इन दिनों सुरेश साव ओर नुखलाल साव द्वारा एक घर में अवैध नकली शराब का कारोबारी किया जा रहा है। जिसके बाद उत्पाद विभाग पुलिस इंस्पेक्टर अरुण कुमार पांडे के नेतृत्व में एक छापेमारी टीम गठित कर उक्त स्थान पर छापेमारी की गई। जानकारी दी गई कि पुलिस द्वारा वहां से कुल 400 लीटर स्प्रिट सहित एक बोलेरो कार से विदेशी शराब की बोतल और ढक्कन, रॉयल स्टैग शराब का 1000 बोतल समेत अन्य प्रकार के शराब को भी बरामद किया गया है। उत्पाद अधीक्षक ने बताया कि दोनों अभियुक्त छापेमारी के पहले फरार हो गया था। उन दोनों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है और पुलिस द्वारा शराब कारोबारी को पकड़ने के लिए छापेमारी की जा रही है। इस दौरान मीडिया के माध्यम से उत्पाद अधीक्षक ने जनता से अपील की है कि जहां भी अवैध शराब का निर्माण किया जा रहा है वैसे जगहों की जानकारी पुलिस को दें। उनके ऊपर विभाग द्वारा फौरन कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्होंने आम जनता से अपील की है कि स्प्रिट से बने शराब का सेवन ना करें। यह सेहत के लिए काफी हानिकारक साबित होगी।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *