उत्पाद विभाग ने की छापेमारी, भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त

0
bhatti todte jawan

डीजेन्यूज गिरिडीह: मंगलवार को देवरी थाना अंतर्गत दो जगहों पर छापेमारी कर भारी मात्रा में महुआ शराब समेत अवैध जावा महुआ को जप्त किया गया। उत्पाद अधीक्षक के निर्देशानुसार उत्पाद निरीक्षक विनोद कुमार सिंह के नेतृत्व में उत्पाद विभाग की टीम ने भट्ठी ध्वस्त कर दिया साथ ही भारी मात्रा में अवैध शराब जब्त किया गया।
बताया जाता है कि उत्पाद विभाग की टीम सबसे पहले देवरी प्रखंड के कारीलिट्टी गांव के जंगल में नागो राम द्वारा चलाए जा रहे अवैध शराब भट्ठी के पास पहुंचकर चूवाए जा रहे भट्ठी को नष्ट किया गया। पुलिस ने यहां से अट्ठारह सौ किलो जावा महुआ समेत एक सौ लीटर अवैध शराब को जप्त किया। हालांकि पुलिस को देखते ही अभियुक्त नागो राम स्थल से फरार हो गया। यहां के बाद उत्पाद पुलिस के द्वारा देवरी के ही घुठिया गांव पहुंचकर अनिल यादव का अवैध रूप से संचालित महुआ भट्टी को नष्ट किया गया। यहां से पुलिस ने 1000 किलो जावा महुआ व 50 लीटर महुआ शराब जप्त किया। इस बाबत एएसआई विनोद कुमार सिंह ने बताया कि फरार अभियुक्त के खिलाफ पुलिस अभियान चला रही है जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि अवैध तरीके से किए जा रहे शराब कार्य के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर शांति व्यवस्था कायम हो इसको लेकर लगातार अवैध शराब के खिलाफ छापेमारी की जा रही है। मौके पर उत्पाद निरीक्षक विनोद कुमार सिंह, एएसआई सुखदेव दास, हवलदार अजय सिंह, राम बचन यादव, सुरेंद्र यादव, जय देव प्रसाद यादव, श्याम किशोर प्रसाद, योगेंद्र सिंह समेत पुलिस बल मौजूद थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *