चुनाव में सभी की सकारात्मक भूमिका महत्वपूर्ण : नमन प्रियेश लकड़ा
चुनाव में सभी की सकारात्मक भूमिका महत्वपूर्ण : नमन प्रियेश लकड़ा
मनोज केड़िया ने सरोद वादन से दिया मतदाता जागरूकता का संदेश, हस्ताक्षर अभियान भी चला
डीजे न्यूज, गिरिडीह : लोकसभा आम निर्वाचन एवं 31 गांडेय विधानसभा उप चुनाव के लिए जिले में शत-प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से शनिवार को समाहरणालय प्रांगण में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता हेतु जन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर के किया। इसके साथ ही स्वीप कार्यक्रम के तहत हस्ताक्षर अभियान का भी आयोजन किया गया। साथ ही सभी मतदाताओं को मतदान प्रतिज्ञा का शपथ पाठ कराया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य मतदाताओं को उनके मताधिकार के प्रति जागरूक करना है। इस मौके पर लोगों को संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन पदाधिकारी नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि समावेशी निर्वाचन में सभी की सकारात्मक भूमिका महत्वपूर्ण है। यह एक राष्ट्रीय त्योहार है जिसमें सभी को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए और अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। लोकतंत्र के महापर्व लोकसभा आम निर्वाचन एवं 31 गांडेय विधानसभा उप चुनाव को सफल बानने के उद्देश्य से स्वीप कार्यक्रम के तहत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। वहीं जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में जिला स्तर पर स्वीप कोषांग द्वारा विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। जिसका मुख्य उद्देश्य जिले के शत-प्रतिशत मतदाताओं को जागरूक करना है।
कार्यक्रम में डिस्ट्रिक्ट आइकॉन मनोज केड़िया के द्वारा सरोद वादन कार्यक्रम के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया गया। साथ ही सभी मतदाताओं से मतदान करने की अपील की गई। इस अवसर पर सदर अनुमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, नोडल पदाधिकारी स्वीप कोषांग सह जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, डिस्ट्रिक्ट आइकॉन, सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर, जिला बाल संरक्षण पदाधिकारी, डीसीपीओ काउन्सलर, सोशल मीडिया पब्लिसिटी ऑफिसर, जिला पोषण समन्वयक, समेत स्वीप कोषांग में प्रतिनियुक्त अधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।
कार्यक्रम में सभी वरीय पदाधिकारियों समेत डिस्ट्रिक्ट आइकॉन और सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर आदि की वोट अपील संदेश लिया गया। सभी को लोकतांत्रिक देश का जिम्मेदार नागरिक होने के नाते अपने मत का उपयोग करने के लिए प्रेरित किया गया। साथ ही 1950 वोटर हेल्पलाइन नंबर के बारे में जागरूकता बढ़ाने और सभी को यह सुनिश्चित करने के लिए कहा कि उनका नाम वोटर लिस्ट में दर्ज हो। यदि किसी का नाम वोटर लिस्ट में नहीं है तो उसे बीएलओ के माध्यम से या वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से फॉर्म 6 अवश्य भरने और प्रत्येक नागरिक को अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। उन्हें शपथ दिलाई गई कि वे लोकतंत्र के इस महापर्व में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें।