टीबी उन्मूलन में सभी की सहभागिता जरूरी : नमन प्रियेश लकड़ा

0

टीबी उन्मूलन में सभी की सहभागिता जरूरी : नमन प्रियेश लकड़ा

सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ माइक्रोप्लान तैयार कर अभियान को सफल बनाएं : उपायुक्त 

डीजे न्यूज, गिरिडीह :  समाहरणालय में उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने राष्ट्रीय यक्ष्मा उन्मूलन कार्यक्रम के तहत वयस्क बीसीजी टीकाकरण कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्ज्वलित कर हुई। इस दौरान मौके पर सिविल सर्जन, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला आरसीएच पदाधिकारी, जिला यक्ष्मा पदाधिकारी, जिला भी.बी.डी पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, एसएमओ, WHO, सभी प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डाटा पर्सन, सभी बीटीटी, स्वयं सेवी संस्था समेत अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे। मौके पर बीसीजी का प्रथम टीका देकर इस अभियान की शुरूआत की गई। इस मौके पर उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि जिले में यह अभियान चलाया जा रहा है, जो कि अगले 3 महीने तक चलेगा। जिसका उद्देश्य जिले से टीबी का समूल उन्मूलन करना है। इसमें प्रत्येक नागरिक की परस्पर सहभागिता जरूरी है। उन्होंने सभी वयस्क नागरिकों से अपील की है कि टीकाकरण अवश्य करायें। उन्होंने कहा कि हेल्थ वर्कर्स, पुलिस विभाग, फ्रंट लाइन वर्कर्स, 18 प्लस, 60 प्लस आदि के लोगों को इस वैक्सीनेशन से अच्छादित करना है। उन्होंने बताया कि टीबी से बचाव हेतु बी.सी.जी वैक्सिन एक सुरक्षित वैक्सिन है। टीबी एक संक्रामक बीमारी है। दो सप्ताह से ज्यादा समय से खांसी हो, दो सप्ताह का बुखार, वजन में कमी होना, कफ के साथ खून आना जैसे लक्षण दिखने पर चिकित्सकीय परामर्श लेना आवश्यक है। साथ ही उन्होंने कहा कि शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में सभी सुयोग्य का टीकाकारण हो इसे स्वास्थ्य विभाग के पदाधिकारी समन्वय बनाते हुए सुनिश्चित करेंगे। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि इस कार्यक्रम में संबंधित प्रखंड प्रखंड विकास पदाधिकारी तथा अंचलाधिकारी का सहयोग अवश्य लें ताकि इस कार्यक्रम को सफल बनाया जा सके। साथ ही उन्होंने सभी से कहा कि ब्लड डोनेशन कैंप में भी सबकी भागीदारी होनी चाहिए ताकि हमलोग ज्यादा से ज्यादा ब्लड एकत्रित कर पाएं और जरूरतमंद लोगों की मदद की जा सके। उन्होंने कहा कि आप सभी के लिए ये एक चैलेंजिंग टास्क है, इसमें अपनी पूरी पारदर्शिता दिखाएं और कार्यक्रम को सफल बनावें। उपायुक्त ने कहा कि बड़े पैमाने पर इसका प्रचार प्रसार सुनिश्चित कराएं। साथ ही साथ सभी को जो जो दायित्व दिया गया है, उसे पूरा निष्ठापूर्वक करें। वहीं कार्यक्रम का संचालन कर रहे डब्ल्यूएचओ के सर्विलेंस मेडिकल ऑफिसर डॉ अमित कुमार तिवारी ने वयस्क बीसीजी टीकाकरण से जुड़े निम्न बिंदुओं पर आवश्यक जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बीसीजी टीकाकरण अभियान के तहत बीसीजी का टीका 18 वर्ष से अधिक आयु के 6 श्रेणियों के व्यक्तियों को लगाया जाएगा। इसमें जिन व्यक्तियों को पूर्व में टीबी हुई हो, टीबी संपर्क में रहने वाले व्यक्तियों ( परिवार वाले, अग्रिम पंक्ति के कार्यकर्ता), 60 वर्ष और उसे अधिक के बुजुर्ग, धूम्रपान करने वाले व्यक्ति, मधुमेह के मरीजों को बीसीजी का टीका लगाया जाएगा। उन्होंने बताया कि माइक्रोप्लान के साथ इस कार्यक्रम को सफल बनाएं। उन्होंने बताया कि आज से अगले तीन महीने तक ये कार्यक्रम चलेगा। इसके तहत गिरिडीह जिला को 53,000 डोज प्राप्त हुआ है। सभी प्रखंडों में टीकाकरण के डोज का वितरण हो चुका है तथा आज से सभी प्रखंडों में भी वैक्सीनेशन का कार्य शुरू कर दिया जायेगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *