राजकीय श्रावणी मेला के सफल संचालन में सभी का सहयोग जरूरी : उपायुक्त

0

डीजे न्यूज, देवघर : उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री ने समाहरणालय में आयोजित बैठक में चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों से कहा कि श्रावणी मेला-2022 कोविड की वजह से दो सालो के बाद होने जा रहा है। ऐसे में श्रद्धालुओं की संख्या में अत्यधिक होने कक आशा व्यक्त किया जा रहा हैं। ऐसे में मेला के सफल क्रियान्वयन हेतु जिला प्रशासन के साथ-साथ आप सभी का सहयोग आवशयक है, ताकि देवतुल्य श्रद्धालुओं को हर संभव सुविधा मुहैया कराई जा सके। बैठक में चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों द्वारा कहा गया कि श्रावणी मेला के दरम्यान श्रद्धालुओं की भीड़ दर्दमारा, खिजुरिया, कावरिया पथ की ओर ही सिमट जाता हैं। टावर चौक या फिर मुख्य शहर की ओर उतना अधिक श्रद्धालु नही आ पाते हैं जिससे कि होटल आदि के व्यवसाय पर काफी असर पड़ता हैं। इस संदर्भ में उपायुक्त ने चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सदस्यों को एक प्रपोजल उपायुक्त कार्यालय को समर्पित करने की बात कही, ताकि जिला स्तर पर अनुमंडल पदाधिकारी देवघर, जिला परिवहन पदाधिकारी, पुलिस उपाधीक्षक यातायात द्वारा सर्वेक्षण करा कर उचित कार्यवाही की जा सके।
बैठक में उपरोक्त के अलावे जिला खनन पदाधिकारी राजेश कुमार, संथाल परगना चैम्बर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष व सदस्य उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *