टुंडी के सहायक अध्यापक कामाख्या मिश्रा सेवानिवृत, विदाई समारोह में सभी ने उनके योगदान को सराहा

0
IMG_20231101_145701

डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : शिक्षक कभी सेवानिवृत नहीं होते, वे जीवन पर्यंत समाज को शिक्षा रूपी दीप से रौशन करते रहते हैं। कामाख्या नारायण मिश्र ने शिक्षा के क्षेत्र में अच्छे काम किए हैं । सेवानिवृति के उपरांत भी उनका सहयोग विद्यालय को मिलता रहे और उनके अनुभवों का लाभ करमाटांड के बच्चों को मिलता रहे। उक्त बातें टुंडी पंचायत के उपमुखिया संतुलाल किस्कू ने मिश्रा के सेवानिवृत होने पर विद्यालय परिसर में आयोजित विदाई समारोह को संबोधित करते हुए कहीं।

इस मौके पर अशोक पाठक ने शिक्षक एवं शिक्षा के महत्व डालते हुए कहा कि शिक्षक राष्ट्र के निर्माता होते हैं। शिक्षक के बिना राष्ट्र का निर्माण नहीं हो सकता है।

 

विदाई समारोह के दौरान उपस्थित अथितियों, शिक्षकों, अभिभावकों एवं पदाधिकारियों ने विद्यालय की साफ सफाई, बच्चों की शिक्षा की गुणवत्ता, उनकी अभिव्यक्ति, सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रस्तुति की मुक्त कंठ से प्रशंसा की। उमेश कुमार प्रखण्ड कार्यक्रम पदाधिकारी ने इनके समय की पाबंद का उल्लेख करते हुए अपने कार्य के दौरान विद्यालय भ्रमण एवं विद्यालय में इनकी उपस्थिति, कार्य के प्रति समर्पण के बारे में बताया।

कार्यक्रम में रामविलास तिवारी मनोज पाठक, पंकज कुमार, मलयाशिष बनर्जी, हरिमोहन मुखर्जी, मनोज कुंभकार, लीला नाथ मंडल, सोमनाथ सरकार के अतिरिक्त अनेक शिक्षक, पदाधिकारी, अभिभावक एवं सैकड़ों छात्र- छात्राओं ने मिश्रा को विदाई दी।

कार्यक्रम का संचालन अनंत शक्ति एवं धन्यवाद ज्ञापन अशोक पाठक ने किया।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *