बजट से हर वर्ग होगा लाभान्वित : पंकज सिन्हा-कुमार अमित

0
IMG-20240723-WA0063

बजट से हर वर्ग होगा लाभान्वित : पंकज सिन्हा-कुमार अमित

डीजे न्यूज, धनबाद : भारतीय जनता पार्टी धनबाद जिला महानगर के सह प्रभारी पंकज सिन्हा और कुमार अमित ने 2024 -25 के बजट को स्वागत योग्य एवं ऐतिहासिक बताया है। दोनों ने कहा कि यह बजट हर वर्ग को ध्यान में रखकर बनाया गया है। यह बजट आत्मनिर्भर एवं विकसित भारत का बजट है। यह बजट गांव, गरीब, किसान खासकर युवाओं के लिए रोजगार वाला एवं महिलाओं के सर्वांगीण विकास के लिए है। इस बजट में भारत के युवाओं के लिए काफी अच्छे प्रावधान किए गए हैं। देश के पाँच सौ बड़ी कंपनियों में इंटरनशिप के तहत ट्रेनिंग दिए जाने का प्रावधान किया गया है। इससे रोजगार बढ़ेगा, युवाओं को स्किलड बनाया जायेगा एवम अच्छी ट्रेनिंग दी जायेगी। देश के 500 बड़ी कंपनियों में काम करने से युवाओं को एक्सपोजर का मौका मिलेगा। जिससे देश के युवा खुद को विकसित कर अच्छी नौकरियाँ प्राप्त कर कर पाएंगे। MSME को अच्छा फायदा दिया गया है। 100 करोड़ तक के लोन के लिए गारंटी सरकार देगी। आसानी से बिना सेकुरिटी के लोन मिलेगा।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *