48 घंटे की खोज के बाद भी एनडीआरएफ को बराकर नदी में नहीं मिला साइबर पुलिस जवान
48 घंटे की खोज के बाद भी एनडीआरएफ को बराकर नदी में नहीं मिला साइबर पुलिस जवान
डीजे न्यूज, टुंडी, धनबाद : साइबर अपराधी को खदेड़ कर पकड़ने के क्रम में टुंडी थाना क्षेत्र के बेजराबाद मधुरसा बराकर नदी में डूबे साइबर पुलिस के जवान संदीप मंडल का 48 घंटे बीत जाने के बाद शनिवार शाम तक कोई अता-पता नहीं चल पाया है। शनिवार सुबह ग्यारह बजे दिन से एनडीआरएफ की 12 सदस्य टीम व स्थानीय लगभग चार नाव में सवार लगभग तीस की संख्या में जामताड़ा क्षेत्र के गोताखोर युवक भी दिनभर मशक्कत करते रहे किन्तु साइबर पुलिस के जवान का कोई अता-पता नहीं चल पाया। घटनास्थल पर दिनभर प्रखंड विकास पदाधिकारी शैलेंद्र चौरसिया, अंचल अधिकारी रवि कुमार, टुंडी थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक अनिल कुजूर व पुलिस टीम के साथ जवान के स्वजन भी चिंतित थे। टीम अभी फिलहाल टुंडी प्रखंड मुख्यालय में ठहरी हुई है। रविवार को पुनः डूबे साइबर पुलिस के जवान को खोजने का प्रयास करेंगे। वही शनिवार को बड़ी संख्या में आसपास के सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण घटनास्थल पर देखने के लिए पहुंचे हुए थे।