धनबाद में बदलाव का माहौल : अजय दुबे

0

धनबाद में बदलाव का माहौल : अजय दुबे

कांग्रेस प्रत्याशी अजय दुबे ने चलाया जनसंपर्क अभियान

डीजे न्यूज, धनबाद : धनबाद विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अजय कुमार दुबे ने विवेकानंद चौक हीरापुर में श्याम बाबा निशान यात्रा में शामिल होकर अपने जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की। इसके बाद उन्होंने मटकुरिया गुरुद्वारा में सिख संगत से मुलाकात की और आर एन सिंह यादव के 8-लेन पेट्रोल पंप के सामने जनसंपर्क किया। इसके अलावा, उन्होंने शक्ति मार्केट भूली में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया और भूली बस्ती में जनसंपर्क अभियान चलाया।

अजय कुमार दुबे ने पीएमसीएच गेट के सामने, टीबी सेंटर कोयलानगर में, कुसुम विहार में, राधा स्वामी मार्केट सरायढेला के सामने, सरायढेला साव टोला, सरायढेला मंडल पाडा, सरायढेला कोचा-कुल्ही, सरायढेला दुर्गा पूजा कमेटी के साथ, अलकुशा एसबीआई एटीएम के सामने, शमशेर नगर, दुहाटांड़, स्टील गेट स्थित नेताजी सुभाष चंद्र बोस जी के प्रतिमा स्थल के सामने और चेंबर ऑफ कॉमर्स के साथ जनसंपर्क अभियान चलाया। उन्होंने लोगों से कांग्रेस पार्टी के पक्ष में मतदान करने का आह्वान किया।

अजय कुमार दुबे ने कहा कि धनबाद विधानसभा में उन्हें अपार समर्थन, स्नेह और आशीर्वाद मिल रहा है। कांग्रेस प्रत्याशी की बढ़ती लोकप्रियता और जनाधार से भाजपा विचलित हो गई है। उन्होंने कहा, “धनबाद विधानसभा में एक बदलाव का माहौल है। निश्चित रूप से विधानसभा की जनता इंडिया गठबंधन के पक्ष में मतदान कर कांग्रेस प्रत्याशी को भारी मतों से जीत दिलाने का मन बना चुकी है। धनबाद विधानसभा की सर्वांगीण विकास करने के साथ-साथ शोषित-पीड़ित एवं वंचितों को हक एवं अधिकार दिलाना हमारी प्राथमिकता होगी। पूरे विधानसभा क्षेत्र में व्याप्त पीने के पानी की घोर समस्याओं का निराकरण करने के साथ-साथ ओवर ब्रिज में लग रहे जाम का निदान करना हमारी प्राथमिकता होगी।”

उन्होंने कहा कि धनबाद विधानसभा के लगभग सभी क्षेत्रों में पानी, बिजली, जर्जर सड़क और ओवरब्रिज में लग रहे जाम जैसी समस्याएं हैं। अगर जनता का आशीर्वाद रहा और उन्हें विधायक बनाया जाता है, तो इन सभी समस्याओं का निराकरण उनकी प्राथमिकता होगी।

अजय कुमार दुबे ने झारखंड की इंडिया गठबंधन हेमंत सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की भी सराहना की। उन्होंने कहा, “झारखंड में इंडिया गठबंधन की सरकार बनते ही दिसंबर माह से मईयां सम्मान योजना के तहत राज्य की सभी बहनों को ₹2500 दिए जाएंगे और प्रति व्यक्ति 7 किलो राशन वितरित किया जाएगा। राज्य के हर परिवार को 450 रुपये में गैस सिलेंडर, हर महीने ₹1100 की 200 यूनिट बिजली मुफ्त और महंगे अस्पताल में 15 लाख रुपये का मुफ्त इलाज मिलेगा।”

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मदन महतो, अरुण केजरीवाल, मंटू दास, बबलू दास, धर्मेंद्र कुमार, दिनानाथ ठाकुर, दीपक महतो, दिनेश यादव, मनोज सिंह, रोशन कुमार, अमित महतो, लाली महतो, जग्गू महतो, एसके मिश्रा, मनोज पांडे, ऋषिकांत यादव, मिनरल कुमार समेत कांग्रेसजन उपस्थित थे।

इस खबर को शेयर करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *